कुराली, 10 नवंबर। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने Girls को Education के अधिक से अधिक अवसर मुहैया करवाने की पैरवी की है।
वे आज पडियाला में एसबीएस खालसा कॉलेज (Girls) में पहुँचे थे।
जहाँ उन्होंने कॉलेज की प्रशासनिक समिति और छात्राओं के साथ मुलाकात की।
चन्नी ने कहा कि हमारी Girls को समाज में आगे बढऩे के लिए पढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने चाहिएं।
उन्होंने कहा कि यदि परिवार में Girls तालीम हासिल करने जाए तो पूरी पीढियां पढ़ जाती हैं।
यह हमारे समाज की बेहतरी के लिए बहुत ज़रूरी है।
मुख्यमंत्री इस मौके पर कॉलेज की छात्राओं को भी मिले और उनकी हौसला अफज़ाई की।
Girls के कॉलेज को 10 लाख रुपए की ग्रांट की घोषणा
इस मौके पर सीएम ने एसबीएस खालसा कॉलेज पडियाला को 10 लाख रुपए अनुदान देने का ऐलान किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खरड़ इलाके के सरपंचों की बैठक की जाएगी।
इसके साथ ही सीएम ने कहा कि इलाके की ज़रूरतों के अनुसार विकास के लिए बड़े फ़ैसले लिए जाएंगे।
कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन गुरप्रताप सिंह पडियाला ने भी अपने विचार रखे।
पडियाला ने कहा कि पहली बार हुआ है कि लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त साफ़-सुथरी दिवाली मनाने का मौका मिला।
उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में फैसले ले रही है।
सीएम ने कुछ बड़े कदम उठाकर लोगों के दिलों को जीत लिया है।