भागवत कथा के चौथे दिन धूम धाम से मनाया गया कृष्ण जन्मोत्सव
पंचकुला सैक्टर 12 के यादव भवन में चल रही सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ दिनाक 3 अक्टूबर को 51 महिलाओं द्वारा बहुत धूम धाम से कलश यात्रा निकाल कर किया गया ।
कथा के चौथे दिन कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूम धाम से मनाया गया। इस मौके पर सभी द्वारा पीले वस्त्र पहनें गए।
भागवत कथा का अयोजन सेक्टर 12 के संदीप मित्तल एवम उनकी धर्म पत्नी नीलम मित्तल जी द्वारा की गया है ।
कथा का वाचन आचार्य नवल किशोर जी द्वारा की जा रहा है।
कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सांय 7 बजे तक यादव भवन सैक्टर 12 में की जा रही है।
सांय 6 बजे से 7 बजे श्री गौरीशंकराचार्य जी महाप्राग जी द्वारा मंगल आशिवर्चन की जाता है।
कृष्ण जन्मोत्सव पर सैकड़ो लोगो ने माथा टेका और कृष्ण जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
महिलाओं द्वारा खूब नाच गाना किया गया सभी भगत कृष्ण जी के मधुर भजनों में लीन हो गए थे।

कथा के3 बाद सभी भगतों के लिए परशाद एवम भंडारे का अयोजन भी किया गया।
8 अक्टूबर को रुकमनी विवाह किया जाएगा एवम दिनाक 9 अक्टूबर को पूर्णाहुति के साथ कथा का समापन किया जाएगा।