शिमला, 13 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज यहां अंगदान दिवस के अवसर पर गिविंग लाइफ आफ्टर डेथ-द हीरोज ऑफ हिमाचल प्रदेश पुस्तिका का विमोचन किया।
मुख्यमंत्री ने The Heros Of Himachal Pradesh पुस्तक के प्रकाशन के लिए लेखक के प्रयासों की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए अधिक से अधिक लोग अंगदान के लिए आगे आएगें।
इस पुस्तक को डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के एसोसिएट प्रोफेसर सर्जरी डाॅ. राकेश चौहान और पीजीआई चंडीगढ़ में रीनल ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के प्रमुख व प्रोफेसर डाॅ. आशीष शर्मा ने लिखा है।
सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डाॅ. राम लाल मारकंडा और निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ.रजनीश पठानिया भी इस अवसर पर मौजूद थे।
The Heros Of Himachal Pradesh पुस्तिका का विमोचन
