चंडीगढ, 18 नवंबर। Global City Gurugram में प्लाटों के झगड़े सुलझाने में CM Window वरदान साबित हो रही है।
इसके अलावा इसका twitter handle ने भी काफी विवादों को निपटवाने में मदद की है।
दरअसल सीएम विंडो मुख्यमंत्री मनोहरलाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है।
इस पर उनके पास सीधे तौर पर जनता की शिकायतें पहुंचती हैं।
सीएम विंडो जिलों के मिनी सेक्रेट्रिएट के अलावा उपमंडल स्तर पर भी खोली गई हैं।
यहां आने वाली शिकायतों की सीएम मनोहरलाल चंडीगढ़ में सीधे मॉनिटरिंग करते हैं।
इसके लिए चंडीगढ़ में बाकायदा तंत्र बनाया गया है। इसमें अफसर तैनात किए गए हैं।
Global City Gurugram में प्लाटों के झगड़े सुलझाने में हैल्पफुल बनी सीएम विंडो
हरियाणा की Global City Gurugram में प्लाटों के झगड़े काफी सामने आए हैं।
इससे जुड़ी शिकायतें CM Window पर आई तो उनका निपटारा भी हो गया।
द्वारका एक्सप्रैस-वे के एनपीआर रोड के अंदर आए मकानों का मामला सुलझाया
सीएम विंडो की मॉनिटरिंग कर रहे सीएम के ओएसडी भूपेश्वर दयाल ने गुरुग्राम के सिलसिले में कुछ जानकारियां साधा कीं।
उन्होंने बताया कि Global City Gurugram के खेडक़ी दौला के कंवर सिंह ने शिकायत की थी।
इसमें बताया गया था कि एक्सप्रैस वे के लिए एक्वायर जमीन में सैक्टर 37 के 96 मकान एनपीआर रोड के अंदर आ गए थे।
परंतु 47 मकानों का ही ड्रॉ निकाला गया, जबकि दूसरा ड्रॉ निकालने के लिए आनाकानी की जा रही है।
कुछ लोग इस मामले को लेकर हाईकोर्ट गए थे ताकि दोनों पक्षों में समझौता हो सके।
दयाल ने बताया कि हालांकि इस मामले के हाईकोर्ट में जाने से इसके निपटारे में थोड़ा समय अवश्य लगा।
परंतु शिकायतकर्ता कंवर सिंह सैक्टर 37 के प्लॉट नम्बर 776 के मामले को सुलझा दिया गया।
सैक्टर 93 की ‘‘दि बालकोनी एमआरजी-वर्ल्ड ’’ प्रौजेक्ट में Refund करवाया
दयाल के अनुसार जटौला गांव की अंजलि ने एक शिकायत भेजी थी।
इसमें बताया गया था कि उन्होंने ‘‘प्रौजेक्ट के लिए पैसे जमा करवाए थे।
परंतु शिकायतकर्ता का draw (ड्रॉ) में मेरा flat नहीं निकला।
इसके बावजूद Developers एमआरजी- वर्ल्ड पैसे वापस नहीं कर रहे थे।
इस शिकायत का नोटिस लिया गया और डेवलपर को ब्याज सहित पैसे वापस करने के निर्देश दिए गए।
Global City Gurugram में ठेकेदार को भी सीएम विंडो पर मिली राहत
ग्लोबल सिटी गुरुग्राम में HUDA का काम कर रहे एक ठेकेदार के लिए भी सीएम विंडो वरदान साबित हुई।
ठेकेदार ने पूरे मामले की जानकारी सीएम विंडो को दी तो उसको न्याय मिल गया है।