रजिस्ट्री पंजीकरण के कार्य में लाएं तेजी- संजीव कौशल
चंडीगढ़ 17 जुलाई। हरियाणा के वित्तायुक्त और राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के जरिए स्वामित्व योजना को लेकर राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाल डोरा मुक्त हुए गांवों के लोगों को जल्दी से जल्दी प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री मुहैया करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन के काम में तेजी लाएं।
उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष पखवाड़ा मनाएं और गांवों में विशेष कैंप लगाएं ताकि 15 सितम्बर से पहले-पहले यह काम पूरा हो सके।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश देते हुए कहा कि लाल डोरा मुक्त बनाने को लेकर निशानदेही, ड्रोन मैपिंग के कार्य में तेजी लाएं और रोजाना ज्यादा से ज्यादा गांव अवश्य कवर करें। इन सब कामों को जल्द पूरा करने के लिए अन्य विभागों से सहयोग भी लिया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि गांवों में पंचायत की फिक्सड जमीन जैसे चौपाल, पंचायत घर, मंदिर तथा ओपन भूमि जैसे तालाब, पार्क व खाली पड़ी जमीन की पहचान करने के कार्य को जल्दी से जल्दी पूरा करें।
कौशल ने बताया कि हरियाणा प्रदेश देश के अन्य प्रदेशों की तुलना में बेहतरीन कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत सरकार द्वारा इस योजना को स्वामित्व योजना के रूप में पूरे देश में लागू किया गया है।