चंडीगढ़, 17 अगस्त। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष Kumari Selja ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार students के रास्ते में अड़ंगा खड़ा कर रही है।
Haryana Congress President Kumari Selja has alleged that the state government is creating obstacles in the way of the students.
उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार students को आगे बढ़ने से रोकने के लिए तरह-तरह की रणनीति बना रही है।
सरकारी स्कूलों में 11वीं व 12वीं के छात्रों की संख्या तय करने का आदेश भी इसी रणनीति का हिस्सा है।
यहां जारी बयान में उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार सरकारी स्कूलों में भी निजीकरण को बढ़ावा देने के लिए कदम बढ़ा रही है।
उन्होंने कहा कि युवाओं के भविष्य को निजी हाथों में सौंपकर कौन से सुशासन की बात करती है?
सैलजा ने कहा अंडर ग्रैजुएट कोर्से के लिए सरकारी, प्राइवेट कॉलेजों में 2 लाख 11 हजार ही सीट होने पर भी घेरा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में पांच लाख के तकरीबन छात्र हर वर्ष पास होते हैं। तीन लाख बच्चे कहां जाएंगे?
सैलजा ने कहा कि 11वीं -12वीं की साइंस स्ट्रीम में 20 छात्र संख्या से कम वाले सरकारी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
students की स्थितियों को नजरअंदाज न करे सरकार – सैलजा
उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र आम तौर पर गरीब परिवारों से हैं।
वे इतनी दूर का सफर हर रोज नहीं कर पाएंगे।
लड़कियों की सुरक्षा को देखते हुए काफी परिजन उन्हें स्कूल भेजने से परहेज कर सकते हैं।
ऐसे में मजबूरीवश छात्रों को निजी स्कूलों में दाखिला लेना होगा या फिर अपनी पढ़ाई बीच में छोड़नी होगी।
सरकार को चाहिए कि वो 450 स्कूलों को बंद करने की बजाए साइंस स्ट्रीम के प्रति छात्रों को जागरूक करे।
उन्हें बताए कि साइंस स्ट्रीम से पढ़कर किस प्रकार अपने भविष्य को उज्जवल किया जा सकता है।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा लिए जा रहे फैसले पूरी तरह से छात्र विरोधी हैं।
सरकार अपने फैसले पर पुनर्विचार कर छात्र हित में कदम उठाए।