हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी सरकार पर साधा निशाना
चंडीगढ़, 16, जून। हरियाणा में बढ़ती बेरोजगारी और अपराध के लिए बीजेपी-जेजेपी सरकार जिम्मेदार है।
यह बात हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही है। उनका कहना है कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। अपराधी बेलगाम हैं और सरकार बेसुध। चोरी, लूट, डकैती, फिरौती और हत्या प्रदेश में दिनचर्या का हिस्सा बन गई है। सरेआम किसी की गोली मारने या हत्या की खबरें आम हो चली है।
हुड्डा ने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना प्रदेश सरकार की है लेकिन, सत्ता में बैठे हुए लोगों को सिर्फ अपनी सुरक्षा की चिंता है। आम जनता की जानमाल की सुरक्षा पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है।
हुड्डा ने कहा कि खुद सरकार के आंकड़े बढ़ते अपराध की तस्दीक करते हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के बाद हरियाणा में आबादी के हिसाब से सबसे ज्यादा हत्याएं होती हैं। एनसीआरबी के आंकड़े बताते हैं कि प्रदेश में रोज 3 से 4 हत्याएं, 5 से 6 रेप, 100 से ज्यादा लूट, चोरी, डकैती और फिरौती की वारदातें होती हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी और सरकार का गैर-जिम्मेदाराना रवैया कानून-व्यवस्था की बदतर हालत के लिए जिम्मेदार है। बेरोजगार युवा हताशा और निराशा के चलते अपराध व नशे की तरफ बढ़ रहे हैं। लेकिन सरकार के पास ना बेरोजगारी को रोकने का कोई रोडमैप है और न ही अपराध को रोकने का।
विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा इससे पहले किसानों के बकाए के मुद्दे पर सरकार की घेराबंदी कर चुके हैं। वे पेट्रोल तथा डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी, महंगाई तथा प्रदेश से जुड़े अन्य मुद्दों पर सरकार की घेराबंदी करते देखे गए हैं। कुल मिलाकर प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार आए दिन विपक्ष से घिरी नजर आती है और सत्तारूढ़ दल भी समय-समय पर इसकी काट सामने करता दिखाई देता है।