चंडीगढ़, 25 फरवरी। हरियाणा के सरकारी schools में छात्रों की सुविधा के लिए transport wing बनाएं जाएंगे।
यह निर्देश हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने दिए हैं।
उन्होंने कहा कि जिन गांवों में स्कूल ज्यादा दूरी पर हैं, वहां ट्रांसपोर्ट की सुविधा दी जानी चाहिए।
इसके लिए स्कूल transport wing की भी स्थापना की जाए।
मुख्यमंत्री स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस बैठक में शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल भी मौजूद रहे।
transport wing के लिए टीचर होंगे नोडल ऑफिसर
transport wing को चलाने के लिए स्कूल के टीचर को ट्रांसपोर्ट का नोडल आफिसर बनाया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन स्कूलों में कम बच्चे हैं, वहां पर छोटे वाहन की व्यवस्था की जा सकती है।
इसके अलावा जहां अधिक बच्चे हैं, वहां बड़ा वाहन लगाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि किसी भी जिले में teachers की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
इसके लिए सार्थक दिशा में विचार विमर्श किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने 134-ए के तहत होने वाले दाखिलों के संबंध में पहले से ही रणनीति बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अगले सैशन में पात्र छात्रों को 134-ए के तहत admission से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
इसके अलावा हरियाणा सरकार मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या को भी बढ़ाने जा रही है।
अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इन स्कूलों में भी ऐसे छात्रों के दाखिले करवाए जा सकते हैं।