चंडीगढ़, 17 अगस्त। Haryana Government ग्रामीण चौकीदारों (rural watchmen) की demands को माने नहीं तो हमारी सरकार बनने पर उन्हें पूरा करेंगे।
यह बात सांसद Deepender Singh Hooda ने हरियाणा ग्रामीण चौकीदार यूनियन के साथ मीटिंग में कही।
यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा से मिलने आया हुआ था।
प्रतिनिधिमंडल ने बताई rural watchmen की समस्याएं
मीटिंग के दौरान हरियाणा ग्रामीण चौकीदार यूनियन ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को अपनी समस्याएं बताईं।
यूनियन के प्रधान चैन सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
इसके चलते ग्रामीण चौकीदारों (rural watchmen) की हालत दयनीय हो गई है।
उन्होंने मांग की कि नम्बरदार की तर्ज पर चौकीदारों का पद आजीवन रहना चाहिए।
सांसद हुड्डा ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए उनका समर्थन किया।
सांसद ने कहा कि मौजूदा सरकार गरीबों की समस्याओं को लेकर पूरी तरह संवेदनहीन है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि चौकीदार प्रशासन की एक इकाई हैं।
वे अपना काम पूरी मेहनत, लगन व ईमानदारी से करते हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार को (rural watchmen) की मांगों को तुरन्त मान लेना चाहिए।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती तो कांग्रेस की सरकार बनने पर मांगों को पूरा करेंगे।
यूनियन के प्रधान चैन सिंह ने कहा कि ग्रामीण चौकीदार भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाली सरकार के समय खुशहाल थे।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार से हर वर्ग दुखी है और अपने जायज हकों के लिए संघर्ष करने को मजबूर हैं।
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि ग्रामीण चौकीदारों के साथ किसी भी हाल में अन्याय नहीं होने देंगे।