चंडीगढ़ 27 अगस्त। आज प्रदेश की 59 नगर पालिकाओं, 21 नगर परिषदों तथा 10 नगर निगमों के नियमित, अनुबंध, ठेका प्रथा में काम कर रहे चतुर्थ व तृतीय श्रेणी कर्मचारियों तथा अग्निशमन विभाग के 15 सो कर्मचारियों सहित 40 हजार कर्मचारियों ने सामूहिक अवकाश लेकर की मुकम्मल हड़ताल की।
नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के राज्य प्रधान नरेश कुमार शास्त्री का दावा है कि इस दौरान कार्यालय से लेकर फील्ड में सफाई, बागवानी, मेंटेनेंस, सीवर, सहित स्थानीय निकायों से जुड़ा सभी कामकाज ठप रहा।
शास्त्री ने हड़ताल की सफलता का दावा करते हुए कहा कि सामूहिक अवकाश लेकर की गई हड़ताल सरकार को भविष्य में बड़े आंदोलन की चेतावनी है। यदि सरकार ने इस हड़ताल से सबक लेकर कुंभकरणी नींद नहीं त्यागी और पूर्व में 24 अप्रेल ओर 25 अगस्त 2020 को किए गए समझौतों को लागू नहीं किया तथा 30 जुलाई के मांग पत्र पर बातचीत कर मांगों का समाधान नहीं किया तो सरकार को एक बार फिर पालिका कर्मचारियों की 1996-97 जैसी लम्बी हड़ताल का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि कर्मचारी हड़ताल करके प्रदेश की जनता को परेशान नहीं करना चाहते इसलिए आगामी 12 सितंबर को मुख्यमंत्री के करनाल स्थित आवास पर शंखए घडिय़ाल, थाली, बजा कर प्रदर्शन करेंगे। यदि सरकार ने इसके बाद भी मांगों का समाधान नहीं किया तो संघ जल्द राज्य कमेटी की बैठक बुलाकर हड़ताल का निर्णय लेगा।
संघ के वरिष्ठ उप प्रधान रमेश तुषामड तथा अग्निशमन विभाग के राज्य प्रधान राजेंद्र सिंह ने कहा कि संघ ने सरकार को 30 जुलाई आंदोलन का नोटिस एवं मांग पत्र भेजते हुए अनुरोध किया था कि सरकार कर्मचारियों की मानी गई मांगों को लागू करें एवं मांग पत्र पर बैठकर बातचीत कर मांगों का समाधान करें लेकिन, सरकार लगातार कर्मचारियों की मांगों को अनदेखा व अनसुना कर रही है।
शास्त्री ने केंद्र सरकार द्वारा सरकारी संपत्तियों को बेचने के खिलाफ अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन के आह्वान पर जिला मुख्यालयों पर 1 सितंबर को किये जाने वाले प्रदर्शनों में भी पालिकाओं, परिषदों एवं नगर निगमों के कर्मचारी को बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया है।
शास्त्री ने कहा कि सरकार अग्निशमन विभाग को शहरी स्थानीय निकाय विभाग से निकालकर राजस्व मंत्रालय के आपदा प्रबंधन विभाग में शामिल करने जा रही है। संघ 12 सितंबर को मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर शहरी स्थानीय निकाय विभाग में ही अग्निशमन सेवाओं को रखने की भी मांग करेंगे।