चंडीगढ़, 19 नवंबर। राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों पर दर्ज मुकदमें (filed cases) तुरंत वापस लिए जाने की मांग की है।
कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा 3 Agriculture Laws को रद्द करने की घोषणा के बाद टीकरी बॉर्डर पहुंचे थे।
उन्होंने किसानों को गले लगाया और बधाई दी।
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि यह बड़े बुजुर्गों की मेहनत व तपस्या की जीत हुई है।
उन्होंने कहा कि, मैं (farmers movement) किसान संघर्ष में हमेशा साथ रहा हूँ।
उन्होंने आंदोलन में अपनी जान की कुर्बानी देने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी।
किसानों पर filed cases तुरंत वापस होने चाहिए – दीपेंद्र
MP Depender Singh Hooda ने दिवंगत किसानों के परिजनों को government jobs (सरकारी नौकरी) की मांग (demand) की।
उन्होंने इन किसानों को तुरंत financial assistance भी देने पर जोर दिया।
सांसद ने कहा कि सरकार को किसानों पर filed cases तुरंत वापस लेने चाहिए।
किसानों की मांगे जायज थीं – दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र हुड्डा ने आजादी के बाद सबसे लंबे और शांतिपूर्ण आंदोलन की सफलता के लिए किसानों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने संबंधी पीएम की घोषणा से स्पष्ट हो गया कि किसानों की मांगे जायज थीं।
उन्होंने ने कहा कि सरकार समय रहते farmers की demands को स्वीकारती तो इतनी जानें न जाती और इन घरों में अंधेरा न होता।
दीपेंद्र ने कहा कि किसानों ने पिछले एक साल से हर प्रकार का दुःख, दर्द, अपमान, अत्याचार, सरकारी प्रताड़ना झेली।
आंदोलनरत किसानों पर लाठी-डंडे, आंसू गैस के गोले, ठंड में ठंडे पानी की बौछारें बरसायी गईं।
किसानों ने संयम नहीं खोया – दीपेंद्र
किसानों ने संयम नहीं खोया और वे संविधान के दायरे में शांति के साथ अपनी मांगों को लेकर डटे रहे।
हुड्डा ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि अंततः सरकार को किसानों के संघर्ष के आगे झुकना ही पड़ा।
उन्होंने कहा कि सरकार को MSP के सवाल का भी समाधान करना चाहिए।
हुड्डा ने कहा कि सरकार को अविलंब किसानों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।