चंडीगढ़, 7 फरवरी। हरियाणा के CM मनोहर लाल ने कहा कि हमारा प्रयास ऐसा democratic budget बनाना है जिससे प्रदेश में सबकी भागीदारी से सर्वांगीण विकास हो।
उन्होंने कहा कि इसी के चलते सभी मंत्रियों व सभी विभागों के प्रशासनिक सचिवों से बजट पूर्व परामर्श किया गया है।
मुख्यमंत्री सोमवार को चंडीगढ़ न्यायिक अकादमी में बजट पूर्व परामर्श बैठक में बोल रहे थे।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ-साथ अन्य मंत्रियों व मुख्य सचिव संजीव कौशल व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इन अधिकारियों ने बजट पर अपने सुझाव दिए।
democratic budget बनाने के लिए 3 साल पहले शुरु हुआ था प्रयोग
मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने 3 वर्ष पहले एक नया प्रयोग किया था।
जिसके तहत सभी मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों से बातचीत करके आम बजट तैयार करने की परंपरा शुरू की थी।
पिछले 2 वर्ष में कोरोना महामारी की वजह से प्रत्यक्ष रूप से बैठक करके बजट पर सुझाव तो नहीं लिए जा सके।
सीएम ने कहा कि हालांकि लिखित रूप से जरूर बजट के संदर्भ में सुझाव लिए गए।
इसके साथ साथ महत्वपूर्ण सुझावों को हरियाणा के आम बजट में शामिल भी किया गया।
सीएम ने कहा कि सरकार के इन प्रयासों की प्रदेश भर में सराहना हुई।
सीएम ने बारी-बारी से प्रदेश के सभी विभागों के मंत्रियों व प्रशासनिक सचिवों से उनके विभाग से संबंधित सुझाव लिए।
अधिकारियों ने New Schemes को शुरू करने के संबंध में भी सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री ने सुझावों को Haryana के आम बजट में शामिल करने का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पैसे की कमी की वजह से किसी भी योजना को रुकने नहीं दिया जाएगा।
प्रदेश का चहुंमुखी विकास करना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है।
सीएम ने कहा कि यह तभी संभव है यदि democratic budget बनाया जाए।
उन्होंने कहा कि नई योजनाओं को आम आदमी के लिए बेहतर तकनीक पर आधारित बनाया जाना चाहिए।
बैठक में पिछले वर्ष पेश किए गए आम बजट की विभागों के अनुसार समीक्षा भी की गई।