मंत्री अनिल विज ने दी बड़ी जानकारी
फरीदाबाद में सामने आया डेल्टा वेरिएंट का मामला
अंबाला, 26 जून। हरियाणा में कोरोना के नए वेरिएंट ने प्रदेश सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं। फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पहला मामला सामने आया है। जिसके बाद अब मंत्री अनिल विज ने प्रशासन को जांच के आदेश दे दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि सरकार पूरी तरह से तैयार है। फरीदाबाद के मामले में 100 प्रतिशत कांटेक्ट के टेस्ट करवाए जाएं और उनके जीनोम सिक्वेंसिंग करवाई जाए। इसके साथ ही इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाने के बारे में कह दिया गया है।
किसानों के आंदोलन पर विज ने कहा कि वे काफी समय से बैठे हुए हैं और उनमें भारी निराशा होती जा रही है।
अनिल विज ने कहा कि किसान आंदोलन को जिंदा रखने के लिए उनके नेता कोई न कोई प्रोग्राम बनाते रहते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि कांग्रेस तो हर उसके साथ है जो कि देश की एकता और अखंडता को भंग करना चाहते हैं।