Una, 28 नवंबर। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ Mata Chintpurni Temple में माथा टेका।
राज्यपाल ने इस दौरान प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
वे माता चिंतपूर्णी की संध्या आरती में भी शामिल हुए और मां का आशीर्वाद लिया।
Mata Chintpurni Temple में करोड़ों भक्तों की आस्था
उल्लेखनीय है कि माता चिंतपूर्णी मंदिर (Mata Chintpurni Temple) में करोड़ों भक्तों की आस्था है।
यहां विश्व भर से श्रद्धालु मां के दर्शन करने के लिए आते हैं।
राज्यपाल ने श्रद्धालुओं को प्रदान की जा रही सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार Mata Chintpurni Temple परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाओं का विस्तार कर रही है।
इस दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा हो।
ADC (Una) डाॅ. अमित कुमार शर्मा ने इस अवसर पर राज्यपाल को माता चिंतपूर्णी की चुनरी तथा स्मृति चिन्ह भेंट की।
इससे पूर्व राज्यपाल ने चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
उन्होंने ट्रेन से मां चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
राज्यपाल ने कहा कि चिंतपूर्णी मार्ग railway station की arrangements पर संतोष व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि Himachal Pradesh Government सुविधाएं बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
रेलवे स्टेशन से चिंतपूर्णी मंदिर के लिए सड़क प्रस्तावित
उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन से चिंतपूर्णी मंदिर के लिए एक सड़क प्रस्तावित (road proposed) है।
इस सड़क पर कुछ काम किया जाना बाकी है।
इससे चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन से चिंतपूर्णी मंदिर की दूरी 12 कि.मी. रह जाएगी।
राज्यपाल ने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द इस प्रस्तावित सड़क का काम पूरा हो जाएगा।
राज्यपाल ने चिंतपूर्णी में अपने पारिवारिक मित्र मलकीयत सिंह से भी घर जाकर मुलाकात की।
इस अवसर पर MLA चिंतपूर्णी बलबीर सिंह, उप-मंडलाधिकारी मनेश कुमार यादव सहित अन्य भी मौजूद थे।