राम नवमी के पावन अवसर पर राज्यपाल ने आज शिमला के प्रमुख धार्मिक स्थल जाखू मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल भी उनके साथ थीं।
राज्यपाल ने कहा कि यह शुभ दिन लोगों के जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि का प्रतीक बने। उन्होंने सभी से भगवान राम के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।