राम राज्य की भावना के प्रसार से सुशासन के एक नए युग का सूत्रपात होगा और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘ के निर्माण में मदद मिलेगी- मनोहर लाल
चंडीगढ़, 23 फरवरी– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बतौर वित्त मंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में वर्ष 2024-25 के लिए बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि लगभग पांच सौ वर्षों के इंतजार और संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण और भगवान श्रीराम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का सभी हरियाणावासियों की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि राम राज्य की भावना के प्रसार से सुशासन के एक नए युग का सूत्रपात होगा और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत‘के निर्माण में मदद मिलेगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय फलक पर एक अटल नक्षत्र की तरह चमक रहा है। भारत वर्ष 2023 में 6.7 प्रतिशत की विकास दर के साथ दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है। सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र से राष्ट्र ने कोरोना वायरस महामारी की चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया और हाल ही में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में अनुकरणीय नेतृत्व प्रदान किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में हरियाणा ने अतुलनीय प्रगति की है, जो कि नए और जीवंत राज्य के उदय तथा एक पारदर्शी, प्रौद्योगिकी-आधारित शासन प्रणाली के साक्षी हैं। सरकार ने सामाजिक और भौगोलिक समावेशिता के लिए काम किया है, जिसमें समाज के सभी वर्गों और राज्य के सभी क्षेत्रों का बिना किसी पूर्वाग्रह या भेदभाव के विकास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक के अगले दो दशक अमृत काल के हैं। इस काल में भारत दुनिया के अग्रणी विकसित देशों में से एक होगा और पुनः विश्व गुरु बनेगा। विकसित भारत की इस यात्रा में विकसित हरियाणा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। विकसित भारत और विकसित हरियाणा की नींव हमें सामूहिक प्रयासों और ठोस कार्य-योजनाओं से रखनी होगी।