चंडीगढ़, 10 दिसंबर। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम (Millennium City Gurugram) को अब 24 hour पीने का साफ पानी मिलेगा।
(Millennium City Gurugram will now get clean drinking water for 24 hours.)
पहले फेस में 7 रेजिडेंशियल इलाकों में drinking water supply system का शुभारंभ हो गया है।
इस सिस्टम का शुभारंभ हरियाणा के सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने गुरुग्राम (Gurugram) में किया।
वे यहां गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (GMDA) की 9वीं बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए थे।
सीएम ने इस दौरान कई नई परियोजनाओं के प्रस्तावों को मंजूरी दी।
गुरुग्राम के इन सेक्टरों को मिलेगा 24 hour पीने का पानी
सीएम ने सेक्टर 102 से 110 तक के लिए drinking water supply system का शुभारंभ किया।
पहले फेस में बसई गांव सहित 7 रेजिडेंशियल इलाकों में 24 hour सुविधा शुरू होगी।
इनमें सेक्टर- 4, 9, 9ए, 15 भाग-1, 15 भाग-2 और सेक्टर 14 शामिल हैं।
इस पर अनुमानित लागत लगभग 140 से 175 करोड़ रुपये तक आएगी।
24 hour पानी के अलावा गुरुग्राम को मिलेगा यह सब
बैठक में फरीदाबाद रोड़ से लेकर वाटिका चौक तक के सदर्न पैरिफेरियल रोड़ (एसपीआर) के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी गई।
जीएमडीएम के सीईओ सुधीर राजपाल ने बताया कि सेक्टर-58 से 115 तक इन्फ्रास्ट्रक्चर में गतिरोध दूर कर दिए गए हैं।
राजपाल ने बताया कि इस समय गुरुग्राम सिटी में लगभग 490 MLD स्वच्छ पेयजल (drinking water) की demand है।
भविष्य में नए डेवलप हो रहे सेक्टरों व निगम में शामिल 23 गांवों के लिए और पानी की जरूरत होगी।
इलाके में सेक्टर 58 से 115 डेवलप हो रहे हैं।
इसी तरह नगर निगम के दायरे मे 23 नए आ चुके हैं।
इन सभी को 100 एमएलडी क्षमता का water treatment system देना जरूरी है।
फरूखनगर में बनेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम
बैठक में फरूखनगर में लगभग 12 एकड़ भूमि पर नया खेल स्टेडियम (Sports Stadium) बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।
इसी प्रकार, देवीलाल स्टेडियम में नई खेल सुविधाएं लाई जाएंगी।
इनमें शूटिंग रेंज, बैडमिंटन हॉल, स्विमिंग पूल जोड़े जाएंगे।
शामिल होंगी 100 मिनी बस
बस बेड़े में 100 मिनी बस (Mini Bus) शामिल करने के प्रस्ताव को भी बैठक में मंजूरी दी गई।
मिनी बस के लिए संभावित 32 रूटों (routes) की पहचान की गई है।
बैठक में मैट्रो रेल कनेक्टिविटी के विस्तार पर भी चर्चा की गई।
इस पर बताया गया कि गुरुग्राम में मैट्रो का 28 किलोमीटर नेटवर्क विस्तार का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है।