चंडीगढ़, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी हरियाणा में Happiness index बढ़ाने पर काम करें।
यह बात मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने एक बैठक के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर व्यक्ति खुशहाल ( Happy) रहे, यह मंशा रहनी चाहिए।
Happiness index के मामले में भूटान है मिसाल
सीएम ने कहा कि भूटान देश में इज आफ लिविंग इंडेक्स (ease of living Index) चलता है।
इसके आधार पर वहां की जनता में खुशी है।
उन्होंने कहा कि यह सब सब Happiness इंडेक्स के चलते ही संभव हुआ है।
Happiness index बेहतरीन बनाने को होने चाहिए प्रयास – मनोहरलाल
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि योजनाएं की स्पीड बढ़े।
इन योजनाओं का फायदा अंतिम पायदान पर खड़े हर व्यक्ति को भी मिले।
अगला साल सुशासन परिणाम वर्ष के रूप में मनाएगी सरकार
सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार अगला साल सुशासन परिणाम वर्ष के रूप में मनाएगी।
उन्होंने जोड़ा कि इसके लिए व्यक्ति को अच्छा देने की मानसिकता के साथ कार्य करें।
अब जरूरत है नई राजस्व चकबंदी की – मनोहरलाल
उन्होंने मौजूदा स्थितियों में नई राजस्व चकबंदी की पैरवी भी की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने विवादों का समाधान कार्यक्रम चलाया है।
गांवों को लाल डोरा मुक्त करने और हर व्यक्ति को मालिक बनाने के लिए स्वामित्व योजना चलाई हैं।
सीएम ने कहा कि मौजूदा दौर में भूमि के कई शेयर होल्डर हो गए हैं।
इस लिए नई राजस्व चकबंदी वक्त की जरूरत है।
ग्राम दर्शन पोर्टल मददगार
सीएम ने कहाकि हर गांव का विकास करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल बनाया गया है।
इसपर कोई भी व्यक्ति गांव के विकास से संबंधित डिमांड कर सकता है।
बेहतर शिक्षा सुविधाएं
सीएम ने कहा कि हाई क्वालिटी एजूकेशन देना सरकार के टॉप एजेंडे पर है।
राज्य में इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं।
प्रदेश में माॅडल संस्कृति स्कूल, प्ले वे स्कूल व आदर्श स्कूल खोले गए हैं।
गरीब मेधावी छात्रों को जेईई व दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सुपर 100 कार्यक्रम में शिक्षा दिलवाई जा रही है।