पंचकूला, 6 सितंबर। हरियाणा पुलिस द्वारा नागरिकों को त्वरित पुलिस सहायता मुहैया करवाने के उद्देश्य से शुरू की गई हरियाणा 112 इमरजेंसी रिस्पांस सर्पोट सिस्टम सेवा को देशभर में सराहा जा रहा है।
यह बात डीजीपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने पंचकुला में हरियाणा 112 के स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कही।
उन्होंने पेशेवर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पीड़ितों को त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने वाले 15 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया।
इस अवसर पर डीजीपी ने हरियाणा 112 की टीम को बधाई देते हुए कहा कि इसकी शुरूआत होने से पुलिस को इमरजेंसी के समय लोगों की अधिक तेजी और प्रभावी ढंग से मदद करने में सहायता मिल रही है। हाल ही में बिहार राज्य से आए एक उच्च सदस्यीय शिष्टमंडल ने भी हरियाणा 112 को दौरा कर इसके कामकाज की सराहना की है जिसका श्रेय 112 की टीम को जाता है।
उन्होंने कहा कि सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत करने से न केवल सम्मानित होने वाले कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि अन्य कर्मचारी भी प्रेरणा लेते हुए आने वाले समय में और बेहतर प्रदर्शन करते हुए सम्मानित होने को अवसर प्राप्त कर सकेंगे।
उन्होंने उम्मीद जताई कि 112 की टीम विभिन्न संकट कॉलों का जवाब देते हुए बिना किसी देरी के जरूरतमंद नागरिकों को इसी प्रकार तुरंत सहायता प्रदान कर हरियाणा पुलिस का नाम देश में रोशन करेगी।