चंडीगढ़, 23 मई। कोरोना योद्धा स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों की छंटनी करने से नाराज़ Haryana employees 26 मई को प्रदेश भर में सांकेतिक रोष प्रदर्शन करेंगे।
यह निर्णय रविवार को सर्व कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष लांबा की अध्यक्षता में केन्द्रीय कमेटी की आयोजित वर्चयूल मीटिंग में लिया गया।
मीटिंग में सोमवार को होने वाली आशा वर्कर की हड़ताल और 26 मई को किसान मोर्चा के काले दिवस का भी समर्थन किया गया।
लांबा व संघ के प्रदेश महासचिव सतीश सेठी ने बताया कि 26 मई को Haryana employees काले बिल्ले लगाकर अपने अपने विभागों में विरोध गेट मीटिंग कर प्रदर्शन करेंगे।
गेट मीटिंगों में कोरोना गाइडलाइंस की कड़ाई से पालना की जाएगी।
मीटिंग में मेडिकल व पैरामेडिकल स्टाफ सहित आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मचारियों द्वारा दिन-रात किए जा रहे कार्यों की सराहना की और सरकार से प्राईवेट सेक्टर पर निर्भरता की बजाय सरकारी स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की मांग की।
उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य ढांचा मजबूत करके ही कोरोना जैसी महामारी से सफलता पूर्वक निपटा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि मीटिंग में बर्खास्त पीटीआई, खेल कोटे के ग्रुप डी के कर्मियों, केडीबी कुरुक्षेत्र के सफाई कर्मियों सहित सभी छंटनी ग्रस्त कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर लेने की मांग की।
लांबा ने बताया कि मीटिंग में सर्व सम्मति से पारित किए गए प्रस्ताव में फ्रंटलाइन वारियर्स के अलावा आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को कोरोना योद्धा धोषित करने और संक्रमण से मृत्यु होने पर 50 लाख रुपए मुआवजा व मृतक के आश्रितों को नौकरी देने की मांग की है।
मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक के आदेशों के बावजूद नौकरी से निकाले गए फ्रंटलाइन वारियर्स स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों को वापस ड्यूटी पर न लेने की घोर निन्दा की।
मीटिंग में छंटनी किए कर्मियों को वापस ड्यूटी पर लेने, आवश्यक सेवाओं में तैनात कर्मियों सहित कोविड संक्रमण को रोकने के काम में लगे सभी कर्मचारियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाने, डीए पर लगाई रोक को हटाने, एक्स ग्रेसिया रोजगार स्कीम में लगाई गई शर्तो को हटाने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।
केन्द्रीय कमेटी की मीटिंग में मीटिंग में शीलक राम मालिक, मास्टर जगरोशन, राजेन्द्र बाटू, इंद्र सिंह बधाना, सुरेश राठी, मांगे राम तिगरा, सुरेश नोहरा, कृष्ण शर्मा, संदीप सांगवान, महेंद्र सिंह बेनीवाल, महेंद्र बोयत, रमेश अत्री, डॉ राजबीर बेरवाल, सुभाष कौशिक, शिव चरण, विजय मालिक, नायब सिंह व शारदा ने भाग लिया।