चंडीगढ़-कालका रेलवे लाइन, एनएच 21ए
चंडीगढ़, 17 अक्तूबर- हरियाणा सरकार ने चंडीगढ़-कालका रेलवे लाइन, एनएच 21ए (नया एनएच-105) पर आरओबी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के लिए 16.98 करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि आवंटित की है। अब निर्माण कार्य की कुल अनुमानित लागत लगभग 38.71 करोड़ रुपये होगी।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज इस संबंध में निर्माण कार्य की गति को और तेज करने के लिए 16.98 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कुल काम का 70 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। अब तक (सितंबर, 2023) कुल 21.98 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि बद्दी की ओर पहुंच सड़क की ढलान में तकनीकि रूप से परिवर्तन पाया गया तथा इसके अलावा आरओबी का निर्माण आरई वॉल की बजाय वायाडक्ट्स पर करने का निर्णय लिया गया, जिसके कारण संशोधित अनुमान तैयार किए गए। पिंजौर में जनता की सुविधा और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए 16.98 करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत को मंजूरी दी गई है।