चंडीगढ़, 3 नवंबर। हरियाणा सरकार अपनी police posts के तंत्र को मजबूत करने में जुट गई है।
इस कड़ी में सरकार ने 77 police posts की स्थापना को मंजूरी दे दी है।
इसके अलावा 70 अस्थाई police posts को भी स्थाई करने का फैसला लिया गया है।
जबकि सरकार ने 7 नई पुलिस चौकियां भी स्थापित करने का निर्णय लिया है।
यह जानकारी प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने दी है।
उन्होंने बताया कि 7 नई चौकियां विभिन्न जिलों में स्थापित की जाएंगी।
उन्होंने बतायाकि इन police posts के लिए 1232 पदों की भी मंजूरी दी गई है।
police posts से इन जिलों को होगा फायदा
जिन जिलों में इन चौकियों को खोला जाना है उनमें करनाल में 13, कैथल में 1, हांसी में पांच पुलिस चौकी होंगी।
इसी तरह जींद में 9, नूंह में 3, सिरसा में 10 पुलिस चौकीव भिवानी में 7 पुलिस पुलिस चौकी होंगी।
जबकि पलवल में 1, चरखी दादरी में 3, अंबाला में 4, पानीपत में 1, यमुनानगर में 7 पुलिस चौकी होंगी।
फतेहाबाद में 2 पुलिस चौकी, नारनौल में 7, फरीदाबाद, हिसार, पंचकूला व कुरुक्षेत्र में 1-1 police posts स्थाित होगी।
इन पुलिस चौकियों के मंजूर हुए पदों में सब-इंस्पेक्टर के 77 पद व एएसआई के 77 पद हैं।
हैड कांस्टेबल के 308 पद, कांस्टेबल के 616 पद, स्वीपर के 77 पद और कुक के 77 पद शामिल हैं।
विज ने दावा किया कि डायल 112 शुरु होने से कानून व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।
इसके लिए 600 गाड़ियां हर वक्त लोगों की सुरक्षा के लिए फील्ड में तैनात हैं।
गृह मंत्री विज ने कहा कि पुलिस के तंत्र में विस्तार से लोगों की सुरक्षा में और ज्यादा आसानी हो जाएगी।