मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पत्रकार कल्याण को बढ़ावा देते हुए उनकी मासिक पेंशन में की रिकॉर्ड बढ़ोतरी
चंडीगढ़, 19 अक्टूबर- हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के गतिशील नेतृत्व में पत्रकारों के कल्याण के उद्देश्य से निरंतर अनूठी एवं अग्रणी योजनाएं लागू की जा रही हैं। इसी कडी में हाल ही में पत्रकारों को दी जा रही मासिक पेंशन 10,000 से रुपये से बढाकर 15,000 रुपये की गई है, जो देश भर में सर्वाधिक है।
इसके अतिरिक्त, हरियाणा मीडिया कार्मिक कल्याण निधि प्रशासन योजना के तहत बीमारी, मृत्यु, दुर्घटना या अन्य अप्रत्याशित आपात स्थितियों जैसे गंभीर जरूरतों के मामलों में उनके आश्रितों या कानूनी उत्तराधिकारियों को अब तक 161.74 लाख रुपये की वितीय सहायता प्रदान की गई है।
सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने आज यहां प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी साझा की।
उल्लेखनीय है कि पत्रकारों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने के उद्देश्य से पीसीआई का एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल वर्तमान में पंजाब, चंडीगढ़ (यूटी) और हरियाणा की तीन दिवसीय दौरे पर है। आज उन्होंने हरियाणा का दौरा किया। परिषद के संयोजक श्री श्री विनोद कोहली के नेतृत्व में पीसीआई प्रतिनिधिमंडल में श्री एल. सी. भारतीय, श्री जय शंकर गुप्ता और श्री. प्रसन्ना कुमार मोहंती शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान, डॉ. अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा पत्रकारों के कल्याण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में 1,269 मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 10 लाख रुपये की एक टर्म/ग्रुप बीमा योजना भी लागू की जा रही है। यह बीमा योजना पत्रकारों को आवश्यक वित्तीय सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार हमारे समाज में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका को पहचानते हुए उनके कल्याण और समर्थन को निरंतर प्राथमिकता दे रही है।
टीम ने नवीनीकृत मीडिया सेंटर का भी दौरा किया और भव्य तरीके से बनाये गए इस नवीनीकृत मीडिया सेंटर की सराहना भी की।
प्रेस शाखा के संयुक्त निदेशक डॉ. साहिब राम गोदारा ने पी. सी. आई के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि कांउसिल की सिफारिशों और दिशा-निर्देशों को हरियाणा सरकार लागू करने के लिए पहले से ही सजग है। राज्य में पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना की गई है, जिसके तहत गंभीर बीमारी के इलाज के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है। उन्होंने सदस्यों को प्रेस फैसिलिटेट कार्यालय तथा वेब स्टूडियो के बारे भी जानकारी दी। उन्होंने राज्य सरकार की तरफ से पत्रकारों के लिए शुरू की विभिन्न भलाई स्कीमों की सूची भी साझा की।