चंडीगढ़, 28 मई। Corona तथा Black Fungus से निपटने के लिए health services के इंतजामों को लेकर Haryana की BJP–JJP सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है।
उपमुख्यमंत्री रह चुके Chander Mohan ने गांवों में health services को नाकाफी बताते सवाल खड़े कर दिए हैं।
चंद्रमोहन ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री Manohar Lal की कार्यशैली पर निशाने लगाए
उन्होंने याद दिलाया कि सन 1983 में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. Bhajan Lal ने हिसार जिले के गांव सतरोड़ में एक Primary Health Center का निर्माण करवाया था।
इस PHC से आसपास के दर्जनों गांवों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाए दी जाती थीं।
परन्तु अब सरकार की नकारा नीतियों के कारण इमारत को जर्जर सुविधा में छोड़ दिया गया।
जिससे डॉक्टरों को पीएचसी को छोड़कर गांव की चौपाल के एक कमरे से ही काम चलाना पढ़ रहा है।
चंद्रमोहन ने कहा कि वैसे तो इस पीएचसी को अपग्रेड करके सीएचसी या जनरल अस्पताल का दर्जा दिया जाना था।
परन्तु ऐसा न करके प्रदेश सरकार ने इसे खत्म करने का काम किया जोकि निंदनीय है।

चंद्रमोहन ने ज्ञापन भेजकर मांग करते हुए कहा है कि प्रदेश मे स्वास्थ्य सुविधाओं का सुधार किया जाए।
इसके साथ ही पूर्व सीएम स्व0 भजनलाल द्वारा बनाए गए अस्पतालों का बेहतर तरीके से उपलब्ध करवाया जाए।