हरियाणा को मिला Sputnik Vaccine की 60 मिलियन डोज का प्रस्ताव-विज
Malta-based pharma company offers to supply 60 million Sputnik V Covid vaccine doses to Haryana
चंडीगढ़ 6 मई। कोरोना से निपटने के लिए हाथ पैर मार रहे हरियाणा के लिए राहत भरी खबर आई है
प्रदेश सरकार को माल्टा के फार्मा रेगुलेटरी सर्विसेज लिमिटेड से 30 मिलियन डोज़-1 और 30 मिलियन डोज़-2 की आपूर्ति के लिए प्रस्ताव मिला है।
यानि Sputnik Vaccine की कुल 60 मिलियन डोज़ का प्रस्ताव राज्य सरकार को मिला है।
यह खुलासा हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट के जरिए किया।
उन्होंने बताया कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है और इस पर अंतिम मुहर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में लगेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश कैबिनेट की बैठक 15 जून को होने जा रही है
उम्मीद है कि इसी बैठक में सरकार को मिली एक बड़े प्रस्ताव को हरी झंडी मिल सकती है।
box
वैक्सीन के मुद्दे पर हरियाणा सरकार सियासी तौर पर विपक्ष के निशाने पर है।
प्रदेश में वैक्सीन एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है।
हालांकि प्रदेश सरकार का दावा है कि उसके प्रबंधों पर उंगलियां उठाना इस लिए गलत है
क्योंकि सरकार के स्तर पर वैक्सीनेशन से जुड़ी तमाम व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं
जरूरत पड़ने पर लगातार नए कदम भी उठाए जा रहे हैं।