चंडीगढ़, 22 जनवरी। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने हरियाणा पुलिस को सभी गैरकानूनी गतिविधियों के खिलाफ Clean Haryana अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
(Haryana Home Minister Anil Vij has directed the Haryana Police to run a Clean Haryana campaign against all illegal activities.)
अभियान के दौरान जुआ, सट्टा, अवैध शराब व नशे के कारोबार के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।
विज ने कहा कि हरियाणा में अब अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।
उन्होंने अपराधियों से दो टूक कहा कि “गलत काम करना छोड़ दो या हरियाणा छोड़ दो”।
Clean Haryana अभियान के दौरान रैंडम चेकिंग करेगी पुलिस
विज ने कहा कि Clean Haryana अभियान के दौरान डीजीपी मुख्यालय स्तर पर तीन या चार टीमों का गठन करेंगे।
हरियाणा के हर गांव, हर पुलिस थाना के क्षेत्र में रेंडम जांच की जाएगी।
जिस थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार मिला तो उस इलाके के अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद डीजीपी रिपोर्ट तैयार करेंगे और इसे गृह मंत्री को भेजा जाएगा।
अपराधियों की धरपकड़ कार्रवाई को अब प्रणालीबद्ध करना होगा – विज
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों विज ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस मीटिंग की थी।
इसमें विज ने कहा था कि अपराधियों की धरपकड़ कार्रवाई को प्रणालीबद्ध करना होगा।
विज ने कहा कि हार्डकोर क्रिमिनल की पहचान करनी है।
उन्होंने अधिकारियों से कहा था कि क्राइम को रोकने के लिए पूरी तरह से काम करना होगा।
इसी लिए अब Clean Haryana अभियान को शुरू किया जाए।
विज ने कहा था कि वे हर व्यक्ति के साथ पुलिस के जवान को खड़ा नहीं कर सकते
लेकिन, मैं चाहता हूँ कि अपराधियों के दिलो-दिमाग में अपराध के प्रति भय पैदा हो।
उन्होंने कहा कि अपराध पर रोकथाम लगाने के लिए क्राइम से संबंधित एक पोर्टल तैयार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में 1 से लेकर 15 जनवरी के दौरान अभियान के तहत कुल 297 मामले दर्ज किए गए।
इस दौरान 323 लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं।