चंडीगढ़, 29 जुलाई- हरियाणा पुलिस ने 27 और 28 जुलाई की रात को सोनीपत जिले में हुई 7.78 लाख रुपये की बैंक डकैती की वारदात को चंद घंटों में सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लूट की राशि भी बरामद की है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफतार आरोपी की पहचान सोनीपत के जुआं गांव निवासी रजनीश के रूप में हुई है। पुलिस ने वारदात में लूटे गए कुल 7,78,608 रुपये भी बरामद किए हैं।
सहकारी बैंक मोहाना के प्रबंधक सुभाष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने मोहना स्थित कोऑपरेटिव बैंक से 7,78,608 रुपये की नकदी चोरी कर ली है।
सूचना मिलते ही मोहाना थाने में अविलंब मामला दर्ज करते हुए खुफिया और अन्य इनपुट के आधार पर पुलिस टीमों ने अपराध की सूचना मिलने के कुछ घंटों के भीतर ही मामले का पर्दाफाश किया और आरोपी को काबू कर उसके बताए अनुसार लूटी गई नकदी भी बरामद की।
इस संबंध में मामला दर्ज करने के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।