चंडीगढ़, 8 नवंबर। हरियाणा में MSME Industrial Park बनेंगे। इसमें स्थानीय लोगों को employment के अवसर मिलेंगे।
यह खुलासा हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि सरकार MSME के लिए एक विशेष योजना बनाएगी।
MSME Industrial Park का यह होगा फायदा
उन्होंने बताया कि MSME Industrial Park में स्थानीय लोगों को रोजगार के मौकों के साथ अन्य फायदे भी होंगे।
इनमें local products को export करने का माहौल तैयार होगा।
उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने अफ्रीका उपमहाद्वीप के 14 देशों के साथ कॉन्क्लेव किया।
इसमें कई देशों ने इच्छा व्यक्त की है कि हरियाणा के लोग वहां कृषि व उद्योग के क्षेत्र में निवेश करें।
दुष्यंत ने अपनी सरकार की पीठ ठोकी
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपनी सरकार की पीठ ठोकते हुए कहा कि सरकार ने कई बड़े कदम उठाए हैं।
हाल में दीपावली के अवसर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम की गईं।
वहीं ‘हरियाणा राज्य स्थानीय उम्मीदवारों को रोजगार अधिनियम, 2020’ लागू करके युवाओं के लिए नए द्वार खोले हैं।
सरकार ने प्राइवेट कंपनी, ट्रस्ट, सोसायटी को पोर्टल पर 15 जनवरी तक पंजीकरण कर कर्मचारियों की डीटेल देने को कहा है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि अबतक 16,000 कंपनियों ने खुद को रजिस्टर किया है।
उन्होंने बताया कि अधिनियम (Act) लागू हो गया है।
दुष्यंत चौटाला ने बताया कि इस समय चार बड़े शहरों में उद्योगों का सर्वे किया जा रहा है।
यह पूरा होने के बाद शेष राज्य में भी survey किया जाएगा।
डिप्टी सीएम ने कहा कि उक्त अधिनियम को बनाने व लागू करने से राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श किया गया है।
उन्होंने अधिकारियों द्वारा अधिनियम से संबंधित मॉनिटरिंग करने आदि के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विभाग IIT , Polytechnic आदि को new technic के साथ upgrade करेंगे।
इससे industry को प्रशिक्षित skilled युवा रोजगार के लिए मिल सकेंगे।