चंडीगढ़, 28 मई। हरियाणा के सभी 135 Community Health Center व Civil Hospitals में Oxygen Production Plant लगाए जाएंगे ताकि ऑक्सीजन की तुरंत सप्लाई हो सके।
यह जानकारी मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने गुरुग्राम के तीन सरकारी अस्पतालों में चार Oxygen Production Plant का वर्चुअली उदघाटन करने के दौरान कही।
ये Maruti Suzuki India Limited के सहयोग से लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि संकट काल में इंडस्ट्री सेक्टर सराहनीय योगदान दे रहा है।
कोरोना की पहली लहर में वेंटिलेटर की कमी रही जिसे समय से पूरा कर लिया गया, वहीं दूसरी लहर में ऑक्सीजन की किल्लत का सामना करना पड़ा।
ऐसे में Haryana Government ने बहुत ही कम समय में ऑक्सीजन की कमी को दूर किया।
इसके लिए न केवल कई स्थानों पर Oxygen Production Plant लगाए बल्कि दूसरे राज्यों से भी ऑक्सीजन मंगवाई।
ऑक्सीजन मंगवाने के लिए एयर लिफ्ट करके भी टैंकर भेजे गए। इसके अलावा जनसहयोग से कंसंट्रेटर भी मंगवाने पड़े।
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है।
इसे हरियाणा सरकार चैलेंज के रूप में ले रही है।
अस्पतालों में लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट सम्भावित तीसरी लहर में उपयोगी सिद्ध होंगे।
उन्होंने कहा कि चूंकि विशेषज्ञों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि तीसरी लहर में बच्चे ज्यादा प्रभावित होंगे।
इसीलिए सरकार किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरत रही है।
इस अवसर पर मारुति सुजुकी के एमडी Kenichi Ayukawa ने सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इन अस्पतालों में Oxygen Production Plant
गुरुग्राम सिविल अस्पताल सेक्टर 10 में एक टन और आधे टन क्षमता के दो प्लांट लगाए गए हैं।
इनसे 100 से 150 बेड पर ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी।
इसी प्रकार ईएसआई अस्पताल सेक्टर 9 ए में एक टन क्षमता और ईएसआई अस्पताल सेक्टर 3 मानेसर में एक टन क्षमता के प्लांट लगाए गए हैं।