चंडीगढ़, 28 नवंबर। गरीब परिवारों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए हरियाणा अब Prime Minister Startup Scheme के पैटर्न को फॉलो करेगा।
(Haryana will now follow the pattern of the Prime Minister Startup Scheme.)
इस पैटर्न को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए अपनाया जाएगा।
Haryana CM Manohar Lal ने यह घोषणा यहां संवाददाता सम्मेलन के दौरान की।
Prime Minister Startup Scheme में यह है व्यवस्था
उल्लेखनीय है कि Prime Minister Startup Scheme के तहत छोटे कामकाज के लिए बैंक से लोग दिलवाया जाता है।
सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजा में छोटे उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा सकता है।
इस लिए प्रदेश सरकार Scheme की तर्ज पर काम करेगी।
उन्होंने कहा कि उद्यमता को बढावा देने व स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अंत्योगय ग्राम उत्थान मेले लगाए जाएंगे।
पहले फेस में 29से 25 दिसंबर तक 180 स्थानों पर मेलों में युवाओं की इच्छानुसार व्यवसाय चुनने का मौका दिया जायेगा।
ये मेले परिवार पहचान पत्र योजना के तहत एक लाख रुपये से कम आय वाले परिवारों के लिए लगाए जाएंगे।
कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर सरकार मुस्तैद – सीएम
चिंता में डाले हुए कोरोना के नए वेरिएंट पर हुए सवाल पर सीएम ने दावा किया कि सरकार पूरी तरह मुस्तैद है।
स्वास्थ्य विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है।
आपदा प्रबंधन विभाग भी समय समय पर जरूरी इंस्ट्रक्शन जारी कर रहा है।
उन्होंने कहा कि गीता जयंती आयोजन को लेकर उपायुक्तों को जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
सरकार पूरी स्थिति पर पैनी निगाह रखे हुए हैं और जरूरतानुसार कदम उठाए जाएंगे।
HPSC की भर्ती के लिए अच्छे सुझावों का स्वागत – सीएम
सीएम ने HPSC की भर्ती पर हुए सवालों पर भी खुलकर तथ्य रखे।
उन्होंने कहा कि भर्ती में बेहतर मैकेनिज्म के लिए मिलने वाले सुझावों का स्वागत है।
सरकार इन सुझावों को लागू करने पर विचार करेगी।
सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं।