चंडीगढ़, 23 जनवरी। हरियाणा हर साल एक हजार युवाओं को adventure sports की ट्रेनिंग देगा।
(Haryana will give training of adventure sports to one thousand youth every year.)
यह घोषणा हरियाणा के सीएम मनोहरलाल ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर की।
वे ‘Milkha Singh Adventure Sports Club’ के तहत ‘youthpreneur’ नामक ट्रेनिंग प्रोग्राम के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
मिल्खा सिंह एडवेंचर स्पोर्ट्स क्लब प्रदेश के खेल व युवा मामलों विभाग के तहत काम कर रहा है।
adventure sports बनेगा युवाओं के लिए रोजगार का जरिया
उन्होंने कहा कि हर साल 1 हजार युवा एडवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग लेंगे।
एजवेंचर स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग से वे रोजगार पैदा कर सकेंगे।
सीएम ने कहा कि Morni, कलेसर, ढ़ोसी, अरावली व मेवात की पहाडिय़ों में भी एडवेंचर-स्पोर्टस शुरु किए जाएंगे।
इन जगहों पर हर साल 3 से 5 ‘एडवेंचर-स्पोर्टस कैंप’ लगाए जाएंगे।
उक्त कैंपों में ट्रेनिंग पर 2 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में मोरनी युवाओं को ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ से संबंधित इंटरप्रीन्योरशिप बारे प्रशिक्षित किया गया।
उन्होंने सरकार द्वारा Religious Tourism & Cultural Tourism के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी दी।
इस मौके पर खेल मंत्री संदीप सिंह ने ‘एडवेंचर-स्पोर्टस एंड होम-स्टे’ कार्यक्रम पर जानकारी दी।