चंडीगढ़, 24 नवंबर। Haryana में irrigation के लिए power connections का इंतजार खत्म होने जा रहा है।
सरकार जल्द ही बिजली कनेक्शन जारी (issue) कर देगी।
यह खुलासा प्रदेश के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया।
उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश है कि किसानों को irrigation के लिए ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन मिलें।
इसके लिए हरियाणा सरकार प्रयास कर रही है।
मंत्री रणजीत सिंह ने कहा की वे ये भी चाहते हैं कि खेतों में सोलर पंप इंस्टॉल हों।
irrigation के लिए solar pumps भी हो रहे लोकप्रिय
उन्होंने बताया कि 2 एकड़ से 5 एकड़ तक की खेती के लिए किसान 5 हार्स पावर व 10 हार्स पावर के सोलर पंप को पसंद कर रहे हैं।
मंत्री ने बताया कि किसानों की सुविधा के लिए 20 हजार solar pump मंजूर किए गए थे, जिनमें से 6 हजार सोलर पंप लगाए जा चुके हैं।
जबकि 14 हजार solar pumps जल्द ही install कर दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सोलर पंप पर केंद्र की ओर से 35 % तथा हरियाणा सरकार की ओर से 40 % subsidy दी जाती है।
यह कुल मिलाकर 75 % subsidy बनती है।
किसान को केवल कुल लागत का 25 % खर्च ही वहन करना पड़ता है।
15 हजार tube well connections को मंजूरी
एक सवाल के जवाब में मंत्री ने बताया कि 15 हजार बिजली के नए ट्यूबवेल कनेक्शन (new Tube well connections) को मंजूरी दी गई है।
ये जल्द ही किसानों को दे दिए जाएंगे।
सरकार जून 2022 तक प्राप्त सभी आवेदनकर्ता किसानों को कनेक्शन दे देगी।
उन्होंने बताया कि हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में भी बिजली के नए उपकरण खरीदने की मंजूरी मिल चुकी है।
जेलों को भी सुधारने पर कदम उठाएगी सरकार
उन्होंने कहा कि वे प्रदेश की जेलों (jails)में भी व्यापक स्तर पर सुधार (reforms) के लिए काम किया जाएगा।
जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि जेलों में बंद कैदी अच्छे नागरिक बनकर समाज में लौटें।
इसके लिए सभी जेलों में एक बार दौरा किया जाएगा और वहां की जरूरतों वाले सभी काम करवाए जाएंगे।

