चंडीगढ़, 18 अप्रैल 2025- हंगामा ओटीटी प्लैटफ़ॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली ओरिजनल सीरीज ‘हसरतें’ के पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद अब आ रहा है इसका दूसरा सीजन। देश के सबसे लोकप्रिय डिजिटल एंटरटेन्मेंट प्लैटफ़ॉर्म में शुमार हंगामा डिजिटल मीडिया ने अपनी उस सीरीज के दूसरे सीजन की घोषणा की जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था और यह लोकप्रिय सीरीज है- ‘हसरतें-2’। यह सीरीज एक साथ कई कहानियों या एपिसोड का गुलदस्ता है।
17 अप्रैल 2025 से शुरु होने वाली इस सीरीज के दो एपिसोड इस दिन जारी कर दिए जाएंगे और अपने सीजन-2 के साथ यह सीरीज दर्शकों को महिलाओं की भावनात्मक, अंतरंग और अनकही दुनिया में ले जाएगी। यह महिलाओं की इच्छाओं, पहचान और आजादी के सफर से आपको रूबरू करवाएगी। इस ‘हसरतें-2’ सीरीज को शाकुंतलम टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसके निर्देशक हैं वैभव सिंह और अंशुमान के. सिंह। इस नए सीजन में छह कहानियां हैं। हर कहानी बोल्ड, झकझोरने वाली और सच्चाई के करीब है।
इस सीरीज के सीजन-1 ने अपने कंटेन्ट, महिलाओं के मन की दुनिया को सही तरीके से दिखाकर देशभर के दर्शकों का दिल जीता था। लाखों दर्शकों के प्यार और उनसे मिलने वाले रिव्यू से यह साफ हुआ है कि ‘हसरतें’ ने उन कहानियों को सामने लाने की कोशिश की है जो अनकही रह जाती हैं। अब ‘हसरतें-2’ के साथ एक कदम और आगे जाने की तैयारी है क्योंकि यह नई सीरीज बनी हुई सीमाओं से आगे की कहानी लाएगी, रूढ़ियों को चुनौती देगी और ज़रूरी विमर्श के लिए माहौल बनाएगी।
यह सीरीज तीन हिस्सों में रिलीज होगी। पहले दो एपिसोड 17 अप्रैल को रिलीज होंगे, अगले दो एपिसोड 24 अप्रैल को और आखिर के दो एपिसोड 30 अप्रैल को। ये सभी एपिसोड सिर्फ हंगामा ओटीटी पर ही रिलीज होंगे।
एपिसोड और सीरीज के लॉन्च के मौके पर हंगामा डिजिटल मीडिया के सीईओ सिद्धार्थ रॉय ने कहा, “हसरतें-2 के साथ हम आपके लिए वे कहानियां लाए हैं जो आपके दिल की गहराई तक जाएंगी, ज्यादा बेहतर तरीके से चीजों को जानने का मौका देंगी और निजी स्तर पर आपसे जुड़ेंगी। इस सीजन में हमने कहानियों को कहने के तरीके में सीमाओं से आगे जाने की कोशिश की है, हमने इच्छाओं की थीम चुनी है, खुद को खोजने के सफर और हर इंसान के मन में होने वाली भावनाओं को पेश करने की कोशिश की है। हमने हमेशा ऐसा कंटेन्ट देने की कोशिश की है जो आपके दिल के करीब हो, आपके अनुभवों से जुड़ने वाला हो और हमेशा आपको याद रहे। हम इन बोल्ड लेकिन सही राह दिखाने वाली कहानियों को आपके सामने पेश करते हुए रोमांचित हैं और हमें विश्वास है कि ये आप पर अच्छा असर छोड़ेंगी।”
एपिसोड 1- खुशबू, इसमें डॉली चावला, सनम जौहर और विशाल चौधरी नजर आएंगे
सुनैना ऐसी शादी में फंस गई है जो नीरस और उबाऊ हो चली है। छुट्टियां बिताने जाने पर उसकी मुलाकात एक अजनबी से होती है जो उसके दिल में फिर से उन भावनाओं को जीवित कर देता है जिन्हें वह खत्म हुआ मान चुकी थी। अपने कर्तव्य और इच्छाओं के बीच वह दुविधा में फंस जाती है। क्या वह अपनी खुशी चुनेगी?
एपिसोड 2- आंख मिचौली, इसमें नजर आएंगे गुलकी जोशी, विवेक दाहिया और विनीत काकर
बेरंग हो चुकी वैवाहिक जिंदगी में नेहा चुपचाप सबकुछ सह रही है। उसकी जिंदगी में तब बदलाव आता है जब अतीत फिर से उसके सामने आकर खड़ा हो जाता है। छुपे हुए सच सामने आते हैं और ये सच उसे उस दुनिया में अपनी आवाज तलाशने पर मजबूर कर देते हैं जो दुनिया उसे चुप कराना चाहती है।
एपिसोड 3- अदला-बदली, इसमें नजर आएंगे अमिका शैल, साइशा सहगल, जुबैर के. खान और करन शर्मा
जब दो दोस्त बीवियों की अदला-बदली का विचार सामने रखते हैं, तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह सच हो जाएगा। इसके बाद कहानी में विश्वास के नाम पर धोखे, सहमति और कंट्रोल करने से जुड़ी चीजें देखने को मिलती हैं।
एपिसोड 4- महक, इसमें नजर आएंगी न्यारा एम. बनर्जी, परम सिंह और आरुष श्रीवास्तव
लीला में परफ़्यूमर के तौर पर शानदार प्रतिभा है और वह खुद को ऐसी वैवाहिक जिंदगी में भुला बैठी है जिसमें प्यार नहीं है, लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि उसे अपनी खुशबू का एहसास होता है, जबकि एक नया व्यक्ति उसकी ज़िंदगी में आता है और उसकी खूबियों को तवज्जो देता है।
एपिसोड 5- हैलो जिंदगी, इसमें नजर आएंगे पूजा बनर्जी और संदीप कुमार
नविना अब 40 बरस की है और अब तक वह हमेशा दूसरों के लिए कुछ न कुछ करती रही है। वह राइट स्वाइप करने की हिम्मत करती है और उत्सुकता से शुरू हुआ उसका सफर प्यार, ज़िंदगी और खुद को प्राथमिकता देने के साहसिक कदम में बदल जाता है जिसे वह अब तक अनदेखा करती आई थी।
एपिसोड 6- प्यार का पंच, इसमें नजर आएंगे आकांक्षा पुरी, ऋषभ चौहान और नवीन शर्मा
सूरी एक जबरदस्त महिला रेसलर है। वह समाज के नियमों की परवाह किए बिना अपनी शर्तों पर प्यार को चुनती है। ऐसी दुनिया जहां हर कोई परफेक्शन के पीछे भाग रहा है वह ताकत और जुनून को चुनती है।