चंडीगढ़, 28 अक्तूबर। पंजाब के बुजुर्गों को अब किसी भी समस्या पेश आने पर तुरंत हैल्प मिल जाएगी।
पंजाब सरकार ने Senior citizens के लिए हैल्प लाइन नंबर जारी कर दिया है।
हैल्पलाइन नंबर 14567 हर समय एक्टिव रहेगा।
इस हैल्पलाइन का उद्घाटन सामाजिक सुरक्षा व महिला व बाल विकास मंत्री रजिया सुल्ताना ने किया।
Senior citizens को इस तरह मिलती है हैल्प
उन्होंने बताया कि एक कॉल सैंटर बनाया गया है, जहाँ कनेक्ट आफिसर सीनियर सिटीजन से फोन पर बात करते हैं।
यह Senior citizens की समस्याएं सुनी जाती हैं।
उन्होंने बताया कि पंजाब के 23 जिलों में फील्ड ऑफिसर तैनात हैं।
ये ऑफिसर ग्राउंड लेवल पर Senior citizens की हैल्प करते हैं।
मंत्री के अनुसार यह तंत्र केंद्र के हेल्पएज़ और ग़ैर-सरकारी संगठनों के साथ मिल कर चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि यह हेल्पलाईन पंजाब सरकार के विभिन्न विभागों, सीनियर सिटीजन ग्रुप्स, एनजीओ आदि के साथ मिलकर काम करेगी।
मंत्री ने बताया कि बुज़ुर्गों के लिए एक ओल्ड एज होम होशियारपुर में चलाया जा रहा है।
इसी तरह बरनाला और मानसा में वृद्ध आश्रमों के निर्माण का काम चल रहा है।
इसके अलावा राज्य के बाकी जिलों में वृद्ध आश्रम चलाने के लिए ग़ैर-सरकारी संस्थाओं को ग्रांट इन ऐड दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांजनों के प्रति गंभीर है।
इस वर्ग के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इनमें बुढ़ापा पेंशन व अन्य बैनिफिट भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बुढ़ापा पैंशन व अन्य वित्तीय सहायता स्कीमों के अधीन 26 लाख से ज़्यादा लाभार्थियों को पैंशन दी जा रही है।
इनमें से 18.15 लाख बुढ़ापा पैंशन के लाभार्थी हैं।
सितम्बर 2021 तक की पैंशन लाभार्थियों को भेजी जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि वित्तीय साल 2021-22 के लिए 4000 करोड़ रुपए का बजट उपबंध किया गया है।
सरकार लाभार्थियों को पैंशन की अदायगी हर महीने समय पर भेजने के लिए प्रयत्नशील है।