दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के कारण लॉकडाऊन के दौरान सेहत से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से गुजर रही महिलाओं के लिए Herbal Tonic’ सुंदरी जीवन‘ एक संजीवनी बूटी साबित हो रही है।
यह हर्बल टॉनिक हार्मोनल असंतुलन, कमजोरी, अनियमित पीरियड्स, दर्दनाक पीरियड्स, कमज़ोरी, थकान, पेशाब के दौरान जलन, बार-बार पेशाब आना, मन विचलित, पीठ दर्द, और कब्ज जैसी समस्याओ का इलाज करने में कारगर साबित हो रहा है।इस टॉनिक को अल्टोस एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने बनाया है।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं को अपनी सेहत के साथ-साथ परिवार का भी ध्यान रखना होता है।
लॉकडाउन के कारण महिलाओं के जीवन पर खासा असर पड़ा है।
खासतौर पर कामकाजी महिलाओं के लिए तो और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण माहौल हो गया है।
ऐसी सूरत में महिलाओं पर काम का बोझ भी ज्यादा हो गया है।
जहाँ उनको परिवार की देखभाल तो करनी ही है और साथ ही व्यवसाहिक स्तिथि को भी संभालना है।
इसका प्रभाव यह है की उनकी सेहत निरंतर गिरती जा रही है।
महिलाओं में मानसिक तनाव और चिंता संबंधी जोखिम भी बढ़ रहा है।
कोरोना वायरस महामारी के अब तक के प्रभाव से महिलाओं के यौन और प्रजनन पर विपरीत असर पड़ रहा है।
घर के कामों के अधिक होने का कारण अनियमित पीरियड्स कि समस्या भी खड़ी हो रही है।
कई गर्भवती महिलायें कमजोरी महसूस कर रही हैं और सही से आहार भी नहीं ले रहा।
ऐसे में महिलायें हार्मोनल असंतुलन, पीठ दर्द, जैसी कई बीमारियों का भी शिकार बन रही हैं।
ऐसे समय में महिलाओं को चाहिए कि वह अपने स्वास्थ्य पर केंद्रित होकर ऐसे उत्पादों का सेवन करें जिससे इसकी भरपाई हो सके।
अल्टोस एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कोरोना काल के मुश्किल समय में महिलाओं के लिये ‘सुंदरी जीवन’ Herbal Tonic बनाया जो महिलाओं की सभी समस्याओ के लिये एक संजीवनी बूटी साबित हो रही है।
डिस्क्लेमर
इस लेख में दी गई सेहत से जुड़ी तमाम जानकारियों को सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है। इसे किसी बीमारी के इलाज या फिर चिकित्सा सलाह के तौर पर नहीं देखना चाहिए। यहां बताए गए टिप्स पूरी तरह से कारगर होंगे इसका हम कोई दावा नहीं करते हैं। यहां दिए गए किसी भी टिप्स या सुझाव को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।
आग्रह सहित धन्यवाद