हिमाचल पहला राज्य, जहां 18 वर्ष से अधिक के हर व्यक्ति को कम से कम एक डोज लगी – नड्डा
शिमला, 31अगस्त। कोरोना वैक्सीन के मामले में हिमाचल ने उपलब्धि हासिल की है।
हिमाचल पहला राज्य है जहां 18 वर्ष से अधिक के हर व्यक्ति को कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है।
इसके लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम जयराम ठाकुर व पूरी टीम को बधाई दी है।
नड्डा ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोविड के खिलाफ लड़ाई में देश बड़ी उपलब्धि हासिल कर रहा है।
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में अपने नागरिकों को वैक्सीनेट करने के मामले में भारत पहले स्थान पर है।
जहां सोमवार तक 200 से भी कम दिनों में वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 64 करोड़ के पार पहुँच गया है।
भाजपा नेता ने कहा कि सबको कोरोना वैक्सीन, मुफ्त वैक्सीन का दृढ़ संकल्प रंग ला रहा है।
नड्डा ने कहा कि, हिमाचल ने इस निर्णायक लड़ाई में आगे बढ़ कर अपनी भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा तीन दिन पहले एक दिन में 1 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाकर भारत ने इतिहास रचा है।
नड्डा ने कहा कि हम एक ही दिन में स्कैंडिनेवियाई देशों का टीकाकरण कर सकते हैं।
उन्होंने कहा हमने अमेरिका द्वारा किए गए वैक्सीनेशन का डेढ़ गुना टीकाकरण अब तक कर लिया है।
दुनिया के कई देशों की कुल आबादी से भी अधिक वैक्सीनेशन भारत में हो चुका है।
ये आंकड़े ‘ न्यू इंडिया ‘ की दृढ़ इच्छाशक्ति और क्षमता को दर्शाते हैं।
उन्होंने कहा कि टीकों की अनुमान से अधिक आपूर्ति हो रही है और राज्यों के पास पर्याप्त स्टॉक मौजूद हैं।
नड्डा ने विश्वास जताया कि हम इस साल के अंत तक देश के सभी लोगों को वैक्सीनेट करने में कामयाब होंगे।
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार पूरे देश में टीकाकरण तेज करने व हर एक को वैक्सीनेट करने के लिए प्रतिबद्ध है।