चंडीगढ़, 5 जून। हिमाचल बीजेपी के मुख्य सचेतक और जुब्बल कोटखाई विधानसभा सीट से MLA और पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा का पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया है।
बरागटा हाल ही में कोरोना से उबर गए थे लेकिन, उन्हें सांस लेने में तकलीफ तथा काेरोना के बाद दूसरी दिक्कतों के चलते पीजीआई में लगभग दो हफ्ते पहले भर्ती कराया गया था।
MLAबरागटा के निधन की सूचना मिलते ही प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर समेत हिमाचल प्रदेश के नेताओं ने MLA बरागटा के निधन पर शोक प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री ने कल ही बरागटा से फोन पर बात कर उनका हालचाल पूछा था।
मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट की प्रस्तावित बैठक में सूबे में लॉकडाउन को चरणबद्ध ढंग से खोलने तथा केंद्र सरकार के फैसले को देखते हुए प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल करने, कोरोना कर्फ्यू बढ़ाने, दुकानें खोलने की छूट पांच बजे तक करने आदि मुद्दों पर चर्चा होनी थी।