शिमला, 13 अगस्त। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला Lahaul-Spiti के नालड़ा गांव में भूस्खलन के कारण चंद्रभागा नदी का प्रवाह अवरुद्ध होने की घटना पर चिंता व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि इस बार का मानसून सीजन पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में कई आपदाएं लेकर आया है।
(this monsoon season has brought many calamities in the hill state of Himachal Pradesh.)
पिछले कुछ दिनों के दौरान किन्नौर समेत कई जगह पहाड़ दरकने की घटनाएं हो चुकी हैं।
(There have been incidents of mountain cracking at many places.)
इनमें कई लोगों के जान गई है जबकि काफी वनस्पति और संपत्ति का नुकसान हुआ है।
CM ने कहा कि मंत्री डाॅ. रामलाल मारकण्डा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम घटनास्थल पर भेजी गई है।
उन्होंने कहा कि मंत्री के साथ CS राम सुभग सिंह और DGP संजय कुंडू ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
जय राम ठाकुर ने कहा कि अब नदी का प्रवाह खुल रहा है।
(Jai Ram Thakur said that now the flow of the river is opening.)
उन्होंने स्थानीय लोगों से नदी के किनारे तथा भूस्खलन सम्भावित क्षेत्रों के निकट नहीं जाने का आग्रह किया है।
उन्होंने Lahaul-Spiti जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि इस घटना के कारण जान-माल का नुकसान न हो।