शिमला, 8 नवंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार छोटे children के स्कूल खोलने की तैयारी में है।
तीसरी से 7वीं के छात्रों के लिए स्कूल 10 नवंबर से खुल जाएंगे।
इसी तरह पहली व दूसरी क्लास के children के स्कूल 15 नवंबर से खुलेंगे।
इसी तरह अब Himachal Roadways की Buses में पूरी सवारियां बैठ सकेंगीं।
यह फैसला Himachal Pradesh Cabinet की meeting में लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता सीएम जयराम ठाकुर ने की।
कोरोना महामारी के चलते लंबे समय से बंद हैं छोटे बच्चों के स्कूल
बैठक में Vidhan sabha का Winter session 10 से 15 दिसंबर तक धर्मशाला में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
लिए गए फैसले के अनुसार अब रोडवेज की बसें फुल स्ट्रेंथ के साथ चलेंगी।
इससे पहले कोरोना के चलते केवल 50 फीसदी सवारियां ही ट्रेवल कर सकती थीं।
children से लंबे समय बाद गुलजार होंगे स्कूल
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने से सरकार ने कई सख्त फैसले लिए थे।
सूबे के तमाम स्कूल महामारी से बचाव के लिए बंद कर दिए गए थे।
इस कारण children की पढ़ाई पर असर पड़ रहा था।
हालांकि ऑनलाइन क्लासों की व्यवस्था की गई थी
लेकिन, पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में कई जगह इंटरनेट नहीं है।
इसके चलते छोटे बच्चों की पढ़ाई एक चुनौती बन गया था।
अब चूंकि हालातों में सुधार हुआ है तो सरकार ने छोटे children के स्कूल खोलने का पूरा मन बना लिया है।
मंत्रिमण्डल ने राज्य के विभिन्न भागों में 21 नवम्बर से जनमंच आयोजित करने का भी निर्णय लिया।
बैठक में भाजपा के स्वर्णिम दृष्टिपत्र के कार्यान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
कैबिनेट ने मंडी में यूनिवसर्सिटी खोलने के लिए एक समिति गटित करने का भी फैसला लिया।
कैबनेट ने स्टेट डेंटल कॉलेज (शिमला) के पीजी-एमडीएस छात्रों के लिए scholarship भी बढ़ाने को हरी झंडी दिखाई।
इस अवसर पर कोविड-19 स्थिति और कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

