नई दिल्ली, 27 मई। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश को Oxygen Bank से बड़ी मदद मिलने जा रही है।
(Himachal Pradesh, which is suffering from Corona infection, is going to get big help from Oxygen Bank.)
सूबे को कल 100 सिलेंडरों की पहली खेप मिल जाएगी।
यह खुलासा केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफ़ेयर्स राज्यमंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने किया।
(This disclosure was made by the Union Minister of State for Finance and Corporate Affairs, Anurag Singh Thakur.)
उन्होंने बताया कि 300 Oxygen concentrators, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों,
के माध्यम से बनने वाले Oxygen Bank के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप कल हिमाचल पहुँच जाएगी।
इसके अलावा 29 मई को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 108 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व 2 ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास करेंगे।
ठाकुर ने कहा “कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन का इस्तेमाल बढ़ गया है।
इसके लिए ऑक्सीजन बैंक बनाने की कोशिश की जा रही है।
300 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 3 ऑक्सीजन प्लांट व 200 ऑक्सीजन सिलेंडरों को मिलाकर जल्द एक
ऑक्सीजन बैंक जोकि 700 बेडों को निर्बाध रूप से O2 सप्लाई करने में सक्षम होगा की स्थापना का शुरू हो गया है।
कल इस Oxygen Bank के लिए 100 सिलेंडरों की पहली खेप हिमाचल पहुँच रही है।
इस ऑक्सीजन बैंक की स्थापना होने से कोरोना के ख़िलाफ़ हमारी इस लड़ाई को मज़बूती मिलेगी।”