हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल
चण्डीगढ़, 20 जनवरी – हरियाणा के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल ने बताया कि आरोही आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ग्योंग जिला कैथल में कार्यरत हिंदी प्राध्यापक डॉ.विजय कुमार चावला द्वारा ‘बालवाटिका’ पहली तथा दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को खेल-खेल में भाषा सीखने-सिखाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए ‘हिंदी भाषा खेल किट संदर्शिका डिजिटल ई-बुक’ तैयार की गई है। जिससे पंचकोशीय ज्ञान का प्रयोग करते हुए खेल-खेल में बच्चों का न्यायसंगत समावेशन और समग्र विकास होगा।
उन्होंने बताया कि इस डिजिटल ई-बुक में लैंग्वेज बोर्ड गेम्स (लूड़ो का खेल, पासे का खेल, साँप सीढ़ी का खेल तथा शब्द पहिए का खेल) कार्ड पिटारा, वर्ण/अक्षर व चित्रों वाले पासे खेल पिटारा के साथ-साथ पठन कार्ड का खेल, स्टोरी कार्ड्स खेल शामिल है।