शिमला, 21 मई। कोरोनाकाल के दौरान essential commodities की जमाखोरी व मुनाफाखोरी की शिकायतों पर सरकार एक्शन मोड में आती दिख रही है।
(During the Corona period, the government seems to be coming into action mode on complaints of hoarding and profiteering of essential commodities.)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि यदि कोई essential commodities की जमाखोरी व मुनाफाखोरी में संलिप्त पाया गया तो इस तरह के लोगों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करने से जरा भी संकोच नहीं करेगी।
मुख्यमंत्री ने यह चेतावनी शिमला से वर्चुअल माध्यम से खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग तथा हिमाचल प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बातचीत करते हुए दी।
उन्होंने कहा कि विभाग को आवश्यक वस्तुएं अधिनियम के प्रावधानों को असरदार और कड़ाई के साथ लागू कर उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा गैर कानूनी गतिविधियों को रोकना सुनिश्चित करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विभाग को उपभोक्ताओं के लिए उचित मूल्य पर आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को यकीनी बनाना चाहिए
(He said that the department should ensure the supply of essential commodities at reasonable prices to the consumers.)
व्यापारियों द्वारा जमाखोरी व मुनाफाखोरी को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।