चंडीगढ़, 2 मार्च। हरियाणा में टूरिज्म को बढ़ाने के लिए Farm Tourism को नए रूप में ढालते हुए ‘होम स्टे स्कीम-2021’ की शरुआत की गई है।
यह जानकारी राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने विधानसभा में अपने अभिभाषण के दौरान दी।
उन्होंने कहा कि ‘Home stay scheme-2021’ के तहत छोटे किसान एक-दो कमरे बनाकर tourists को रख सकेंगे।
Farm Tourism से बढ़ेगा रोजगार – राज्यपाल
उन्होंने कहा कि Farm Tourism रोजगार के अवसर सृजित करने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था को गति प्रदान में मदद करेगा।
राज्यपाल ने कहा कि सरकार ने कालका से कलेसर तक Tourism hub विकसित करने के लिए भी ठोस कदम उठाए हैं।
पंचकूला को टूरिज्म हब के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इसके लिए मोरनी में adventure sports, माउंटेन ट्रेकिंग, बाइकिंग और पैराग्लाइडिंग सुविधाओं को विकसित किया गया है
उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए कारगर कदम उठाए हैं।
सरकार ने 75 साल से अधिक आयु के वृक्षों के रखरखाव के लिए प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम शुरू की है।
पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी पंचायतों की 10 प्रतिशत भूमि पर ऑक्सीवन स्थापित करने की पहल की गई है।
पहले चरण में करनाल एवं पंचकूला में ऑक्सीवन स्थापित किए जा रहे हैं।
राज्यपाल ने कहा कि हरियाणा पहली बार दुनिया के वेटलैंड्स मानचित्र पर उभरा है।
राज्य के दो वेटलैंड्स को ‘रामसर सम्मेलन’ के तहत अंतर्राष्ट्रीय महत्व के वेटलैंड के रूप में मान्यता मिली है।
इनमें सुल्तानपुर राष्ट्रीय उद्यान व जिला झज्जर में भिंडावास वन्य जीव अभ्यारण्य शामिल हैं।