चंडीगढ़, 22 फरवरी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा राज्य के domicile rules में हुए फेरबदल पर सरकार से खासे नाराज हैं।
उन्हें दूसरी आपत्ति development charges में की गई बढ़ोतरी को लेकर है।
हुड्डा ने इस मुद्दे पर प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर हमले किए।
domicile rules में बदलाव से नुकसान
हुड्डा ने कहा कि domicile के लिए 15 साल की शर्त को घटाकर 5 साल करना प्रदेश के लोगों के अधिकारों पर चोट है।
खासकर इससे SC और OBC category को भारी नुकसान होगा।
रिजर्व कैटेगरी के लोगों को रोजगार के लिए अब ज्यादा कड़े competition से सामना करना होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी पहले ही बहुत बढ़ चुकी है।
अब domicile rules में फेरबदल से नौकरी तलाशना युवाओं के लिए मुश्किल हो जाएगा।
हुड्डा ने कहा कि 5 साल डोमिसाइल के जरिए सरकार प्रदेश की डेमोग्राफी बदलना चाहती है।
इन नियमों से यहां के मूल निवासियों के अधिकारों में कटौती नजर आ रही है।
हुड्डा ने कहा कि सरकार दलील देती है कि 15 साल की शर्त में ढील केवल प्राइवेट क्षेत्र में नौकरियों के लिए दी गई है।
लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। नए बने domicile certificate में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
उसका इस्तेमाल नौकरी से लेकर तमाम कल्याणकारी योजनाओं के लिए किया जा सकता है।
हुड्डा ने कहा कि वह अन्य राज्य से हरियाणा में आकर रोजगार या व्यवसाय करने के विरोधी नहीं हैं।
लेकिन, प्रदेश सरकार की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो ऐसी नीतियां बनाए जिससे मूल निवासियों के हितों की रक्षा हो सके।
सभी राज्यों ने अपने प्रदेश के एससी-बीसी वर्ग के लिए डोमिसाइल के लिए 15 साल का नियम बना रखा है।
जनता को भटकाना ही बीजेपी-जेजेपी सरकार की नीति
इसलिए मौजूदा सरकार में विकास की बजाए सिर्फ कर्ज, करप्शन और क्राइम में बढ़ोत्तरी हुई है।
नेता प्रतिपक्ष ने development charges में की गई बेतहाशा बढ़ोतरी को आम आदमी पर सीधा हमला करार दिया।
उन्होंने कहा कि इस फैसले से आम आदमी के लिए घर बना पाना मुश्किल हो जाएगा।
हुड्डा ने कहा कि परेशान जनता से सरकार विकास शुल्क के नाम पर अवैध वसूली कर रही है।
सरकार को फौरन यह फैसला वापिस लेना चाहिए।
इसी तरह सरकार ने HUDA plots के लिए बोली लगाने की नीति बनाई है।
बोली में सिर्फ अमीर लोग ही ऊंचे रेट लगा पाएंगे।
अब गरीब व मध्यम वर्ग अच्छी colony में मकान बनाने का सपना नहीं देख पाएगा, जिससे अवैध कॉलोनियों को बढ़ावा मिलेगा।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में बनी विधानसभा सत्र के लिए रणनीति
इससे पहले, भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई।
बैठक में आने वाले विधानसभा सत्र में उठाए जाने वाले जनहित के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस विधायकों की तरफ से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि 2 मार्च को एकबार फिर विधायक दल की बैठक होगी।
जिसमें पुनः बजट सत्र को लेकर चर्चा कर रणनीति तैयार की जाएगी।