चंडीगढ़, 16 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के जरिए अपनी सियासी ताकत जुटाने में जुट गए हैं।
वे 18 नवंबर को जींद में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम कार्यक्रम को करने जा रहे हैं।
जिस Jind में यह कार्यक्रम हो रहा है, वह हरियाणा की राजनीति (Haryana’s politics) का launching pad माना जाता है।
तमाम राजनीतिक दल इसी जींद के रास्ते चंडीगढ़ में सत्ता तक पहुंच चुके हैं।
इस लिए इस कार्यक्रम के जरिए हुड्डा जहां अपना शक्ति प्रदर्शन करते दिखाई देंगे।
वहीं जींद में प्रस्तावित कार्यक्रम पर तमाम गैर कांग्रेस दलों की नजरें भी निश्चित तौर पर टिक जाएंगी।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में तैयार हुआ विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम का खाखा
विपक्ष के नेता हुड्डा ने आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक चंडीगढ़ में बुलाई हुई थी।
इस बैठक में प्रदेश की जनता से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।
यह हुआ कि इन मुद्दों को विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम के जरिए जनता के बीच ले जाया जाएगा।
इसके अलावा विधायक दल बैठक में चर्चा में आए मुद्दे विधानसभा में भी उठाए जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन भी किया।
इस दौरान वे प्रदेश की बीजेपी–जेजेपी गठबंधन सरकार पर जमकर बरसे।
उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी, व्यापार, कृषि, कानून व्यवस्था, शांति, भाईचारा आदि सब खत्म करने में लगी है।
उन्होंने चुटकी ली, “अरे भाई! कुछ तो छोड़ दो हरियाणा में।”
हुड्डा ने बताया कि बैठक में किसान, कर्मचारी, व्यापारी, युवा समेत हर वर्ग के महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विश्वविद्यालयों की भर्तियों में हस्तक्षेप कर उनकी स्वायत्तता से खिलवाड़ कर रही है।
सरकार स्वायत्त संस्थाओं के कामकाज में दखलंदाजी कर रही है।
उन्होंने कहा कि पहले ही हरियाणा की यूनिवर्सिटी की रैंकिंग गिरती जा रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में करीब 34000 टीचर्स के पद खाली पड़े हुए हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में किए वायदे भुला दिए हैं।
किसानों की फसल MSP पर खरीदने का वायदा बीजेपी व जेजेपी दोनों ने किया था।
लेकिन, आज न बाजरा के किसानों को MSP पाया और न ही धान के किसानों को।
हुड्डा ने खाद, हैल्थ सिस्टम समेत अन्य मुद्दों पर भी सरकार के रवैये की आलोचना की।