चंडीगढ़, 23 सिंतबर। ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नया सियासी हथियार उभर कर सामने आया है।
वे इस कार्यक्रम को 10 अक्तूबर को सीएम सिटी करनाल से शुरु करेंगे।
गौरतलब है कि अक्तूबर में प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं।
‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम शुरु करने घोषणा हुड्डा ने चंडीगढ़ में संवाददाता सम्मेलन में की। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना है।
विपक्ष जनता के बीच जाकर उनके दु:ख-दर्द व समस्याओं को सुनेगा और उनकी आवाज को सड़क से लेकर सदन तक उठाएगा।
हुड्डा ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में यही फैसला लिया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज इकलौती विपक्षी पार्टी है, जबकि बाकी दल या तो सरकार का समर्थन कर रहे हैं या फिर विधानसभा में उनका कोई नुमाइंदा नहीं है।
ऐसे में कांग्रेस की जिम्मेदारी बनती है कि वो जनता के बीच जाए और उसकी आवाज बने।
उन्होंने कहा कि विपक्ष आगामी विधानसभा सत्र तक प्रदेश के हर कोने में जाएगा और लोगों से प्रदेश स्तरीय व स्थानीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि जनता के इन मुद्दों को पूरी तैयारी के साथ सदन में जोर-शोर से उठाया जाएगा और गठबंधन सरकार को उसके वादे पूरे करने के लिए मजबूर किया जाएगा।
‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के प्रथम चरण में वे सभी जिलों में जाएंगे और दूसरे चरण में विधानसभा स्तर पर जनता से रू-ब-रू होंगे।
इस दौरान सिर्फ भाषणबाजी नहीं होगी बल्कि वो सुबह से शाम तक लोगों के बीच में रहेंगे और उनसे सीधा संवाद करेंगे।
हुड्डा ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।
गठबंधन सरकार के 2 साल के कार्यकाल में विकास के हर पैमाने पर हरियाणा पिछड़ गया है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दोनों दलों ने अपने चुनावी घोषणापत्र का कोई भी वादा पूरा नहीं किया।
इतना ही नहीं किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भी जुमला साबित हुआ है।
एनएसएसओ की ताजा रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में खेती से होने वाली किसानों की आय कम हुई है।
सरकार की ऐसी ही वादाखिलाफी और नाकामियों को ‘विपक्ष आपके समझ’ कार्यक्रम के जरिए उजागर किया जाएगा।
हुड्डा ने एनसीआरबी के आंकड़ों के हवाले से बताया कि साल 2020 में एकबार फिर हरियाणा अपराध के मामले में देश के टॉप राज्यों में शुमार हुआ है।
हुड्डा ने बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान की तरफ भी सरकार का ध्यान दिलाया।
उन्होंने बताया कि धान, कपास, मूंग, ग्वार और बाजरे की फसल को ज्यादा बारिश और जलभराव की वजह से भारी नुकसान हुआ है।
सरकार को जल्द से जल्द नुकसान की गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा देना चाहिए।
हुड्डा ने प्रदेश सरकार की तरफ से मंडियों में सब्जी और फल पर लगाई गई 2% मार्केट फीस का भी विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने ने इस फीस को 0 फीसदी कर दिया था। मौजूदा सरकार को भी इसे खत्म कर देना चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष ने नारायणगढ़ शुगर मिल को बंदने के फैसले का विरोध किया है।
उन्होंने कहा कि इसको बंद करने से किसानों को भारी परेशानी होगी।