चंडीगढ़, 18 नवंबर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के Political launching pad Jind में बड़ी रैली करेंगे।
यही नहीं उन्होंने यह भी ऐलान किया कि वो जब भी प्रदेश में बड़ी सभाएं करेंगे तो उसकी शुरुआत जींद से होगी।
हुड्डा ने यह घोषणा जींद में ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के दौरान की।
उन्होंने दावा किया कि जींद में होने वाली रैली देश की सबसे बड़ी रैली होगी।
उन्होंने कहा कि वे जींद से आशीर्वाद लेकर हर एक जिले और विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे।
वे ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम के जरिए लोगों से सीधा संवाद करेंगे।
Political launching pad Jind
Political launching pad Jind हरियाणा के बीचोंबीच है।
अतीत में प्रदेश के तमाम सियासी दिग्गज वाया जींद ही चंडीगढ़ में सत्ता तक पहुंचते रहे हैं।
स्व. देवीलाल, स्व. बंसीलाल, स्व. भजनलाल अथवा ओमप्रकाश चौटाला समेत अन्य दिग्गज जींद से बड़े आंदोलन कर चुके हैं।
सिर्फ सरकार बदलना नहीं, प्रदेश का वातावरण बदलना हमारा मकसद – हुड्डा
हुड्डा ने जींद के मंच से प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर हमले बोले।
हुड्डा ने कहा कि जिएं तो कैसे जिएं, खाद महंगा, खाद्य तेल महंगा, डीजल-पेट्रोल महंगा, चूल्हे की आग महंगी हो चुकी है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि गठबंधन सरकार ने राजनैतिक व सामाजिक रूप से प्रदेश के वातावतरण को बर्बाद कर दिया है।
हुड्डा ने गिनाई गठबंधन सरकार की खामियां
उन्होंने सरकार की खामियां गिनाते हुए कहा कि स्कूलों में टीचर नहीं हैं।
अस्पताल में डॉक्टर नहीं, पटवारखाने में पटवारी भी नहीं हैं।
किसान को एमएसपी व खाद नहीं, गरीब और आम आदमी को कोई राहत नहीं है।
हुड्डा ने कहा कि इतनी निकम्मी और भ्रष्ट सरकार उन्होंने पहले कभी नहीं देखी और सुनी।
बीजेपी को हराने वाली जनता के साथ जेजेपी ने किया धोखा – दीपेंद्र
राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा चुनावों के नतीजों का जिक्र किया।
उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी के 14 में से 12 मंत्रियों को हराने का काम किया।
लेकिन जुलाना, उचाना, नरवाना समेत 10 हलकों से बीजेपी के खिलाफ वोट लेने वाली जेजेपी ने जनता से विश्वासघात किया।