चंडीगढ़, 7 जनवरी। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ रहे केस के बीच अस्पतालों (hospitals) की चैकिंग तेज कर दी है।
विज शुक्रवार को इस कड़ी में पंचकूला नागरिक अस्पताल पहुंचे और पूरे सिस्टम को चैक किया।
उस दौरान उन्होंने अस्पताल के पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना किया।
विज ने अपना वक्त अस्पताल परिसर का निरीक्षण करने में भी लगाया।

Haryana
इस दौरान मंत्री ने मौके पर मौजूद अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को जरूरी हिदायतें भी दीं।
पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हालांकि कोरोना केस बढ़े हैं।
लेकिन, hospitals में मरीज कम आए हैं और ज्यादातर मामले होम आइसोलेशन में है।
hospitals में बनेंगी जिनोम सिक्वेंसिंग लैब
पत्रकारों से बातचीत के दौरान विज ने बताया कि पंचकूला में प्रदेश की दूसरी जिनोम सिक्वेंसिंग लैब खोली जाएगी।
पंचकूला में लैब बनने से प्रदेश के दोनों छोर पर एक-एक लैब होगी।
उन्होंने बताया कि इस तरह की एक लैब पहले ही रोहतक में खोली जा चुकी है।
मंत्री ने कहा कि कोरोना की पिछली लहर में ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की हुई थी।
इस वजह से सभी hospitals में पीएसए प्लांट लगाने का फैसला लिया गया था।
उन्होंने बताया कि अब तक सरकारी अस्पताल व मेडिकल कालेज में 84 पीएसए प्लांट स्थापित हो चुके हैं।
जबकि 54 प्लांट प्राइवेट अस्पतालों में लगे हुए हैं।
उन्होंने दावा किया कि ऑक्सीजन के मामले में हरियाणा लगभग आत्मनिर्भर हो गया है।
इसके अलावा, वेंटीलेटर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व अन्य उपकरण भी पर्याप्त मात्रा में हैं।
उल्लेखनीय है कि विज इससे पहले फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल की भी सरप्राइज चैकिंग कर चुके हैं।
प्रधानमंत्री का रास्ता रोकने के षड्यंत्र में पंजाब सीएम चन्नी जिम्मेदार’’- विज
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीएम का पंजाब में रास्ता रोके जाने के षड्यंत्र में पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी जिम्मेदार हैं।
विज ने कहा कि देश में प्रजातंत्र है, मगर इसका यह मतलब नहीं है कि चौक-चौक पर प्रधानमंत्री का रास्ता रोका जाए।
पंजाब की चन्नी सरकार ने जो कोताही की उसे किसी भी तरह से माफ नहीं किया जा सकता।
गृह मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच समिति बनाई गई है जोकि जांच कर रही है।
जांच में जो-जो दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।