चंडीगढ़, 3 सितंबर। पंजाब भाजपा के प्रभारी व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस ढंग से 84 के दोषियों को सजा दिलाई गई है, वो सिख समाज तथा भारत के इतिहास में एक मिसाल बन गई हैI
दुष्यंत गौतम यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया है और आगे भी जो कहेगी वो उसे पूरा करके दिखाएगीI
उन्होंने कहाकि पंजाब में भाजपा सरकार बनने पर बेअदबी के मामले की जाँच तेजी से करवा कर दोषियों को सज़ा दिलाई जाएगीI
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि अफगानिस्तान में छिडे सत्ता परिवरतन के युद्ध के दौरान केंद्र की मोदी सरकार द्वारा वहां से हिन्दू-सिखों की सकुशल व सुरक्षित भारत वापसी के लिए किए गए प्रबंध काबिले तारीफ है।
इससे पूर्व अफगानिस्तान से पावन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन स्वरूपों को रहत-मर्यादा सहित भारत वापस लाने तथा वहां फंसे हिन्दू-सिख परिवारों को सकुशल व सुरक्षित भारत लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रतिनिधि के रूप में पंजाब भाजपा प्रभारी व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम को सम्मानित किया गयाI
इस अवसर पर सिख समाज के लोगों द्वारा विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्नर मोदी के नाम एक धन्यवाद पत्र भी दुष्यंत गौतम को सौंपा गयाI