रिश्वत लेते पकड़े गए तो नपेंगे अफसर और कर्मचारी

चंडीगढ़, 26 अगस्त। हरियाणा के  सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि तावडू ब्लॉक के गांव माई नगला निवासी शहीद अजरुदीन के नाम पर उनके गांव में स्कूल का नामकरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सैनिकों का बहुत सम्मान करती है और शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए समय-समय पर जन कल्याणकारी नीतियां बनाती रहती है।

इसके अलावा, मंत्री ने कहा कि जो भी अधिकारी व कर्मचारी रिश्वत लेते हुए पाया गया तो रिश्वत लेने वाले के साथ-साथ रिश्वत देने वाले के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सहकारिता मन्त्री डा बनवारी लाल आज नूह में जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समीति की मासिक बैठक  की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में जिला उद्यान अधिकारी को आदेश देते हुए कहा कि नूह जिला में प्लास्टिक टनल मद में प्राप्त 64 किसानों को अनुदान देने के लिए उन सभी की दोबारा फाइल जांच कर उन्हें अनुदान दिलवाने के कार्य को पूरा करें।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नई नई योजनाएं बनाकर उन्हें लाभ देने का कार्य कर रही है।

सहकारिता मंत्री ने बीपीएल कार्डो को लेकर आई फिरोजपुर झिरका उप मंडल के गांव ढोंड कलां  निवासी अनिल पुत्र हुसैन कहां की शिकायत पर अधिकारियों को आदेश दिए कि अधिकारी बीपीएल कार्ड संबंधी समस्या को दूर कर बीपीएल कार्ड धारकों को लाभ पहुंचाने का कार्य करें।

मंत्री डॉ बनवारी लाल की अध्यक्षता में नूह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक में सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा भी की।

By admin